जमीन विक्रय के मामलें में न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जमीन विक्रय के मामलें में न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज
कटनी। जमीन में अवैध कब्जा कर बेचने का एक मामला संज्ञान में आया है। कुठला पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर जमीन विक्रय के इस मामले में कुछ लोगों को खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर नदी पार क्षेत्र निवासी आरोपी जितेंद्र नामदेव और उसके साथियों के खिलाफ धारा 201, 207, 209, 214, 120, 414, 416, 419, 420, 464, 467, 468, 471, 474, 482, 489 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण में प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई है कि राम मनोहर लोहिया वार्ड नदीपार निवासी 60 वर्षीय विजय कुमार पिता स्वर्गीय बैजनाथ पटेल की एक जमीन को आरोपी व उसके साथियों ने अवैध रूप से कब्जा करके किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसकी जमीन पर पहले तो अवैध कब्जा किया और बाद में उसे बिना खबर लगे उन्होंने उसकी जमीन किसी व्यक्ति को बेच दी। पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करके जांच कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। जांच के बाद ही मामले की सत्यता सामने आ सकेगी।