सावन के अंतिम सोमवार पर करौली शंकर महादेव धाम में भक्ति की बयार,गुरुदेव के जन्मदिवस पर बस्तियों में सेवा कार्य, शिवलिंग पर जलाभिषेक

शिवलिंग पर जलाभिषेक से हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत पौराधार स्थित मुख्य शिव मंदिर पंडाल में हुई, जहां भक्तों ने एकत्र होकर विधिवत शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और भजन-कीर्तन में भाग लिया। इसके बाद गुरुदेव के जन्मोत्सव को सेवा और सद्भाव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।

पिछड़ी बस्तियों में बंटा प्रसाद, सामग्री और स्टेशनरी
धार्मिक आयोजन के साथ-साथ सामाजिक सेवा के तहत राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगान टोला सहित पॉवटोला, कुड़कु (कोडाकू), सफाई मित्र कॉलोनी पौराधार, डूमरकछार स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं नंदनवन क्षेत्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहां पर प्रसाद वितरण, बच्चों को स्टेशनरी, फल, मिष्ठान, बच्चियों के लिए श्रृंगार सामग्री और कपड़े वितरित किए गए।

वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
डूमरकछार के नंदनवन में फलदार पौधों का वृक्षारोपण कर भक्तों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। वहीं मिडिल और हाई स्कूल पौराधार में विद्यार्थियों को स्टेशनरी व आवश्यक सामग्री देकर शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया।

भक्तों की सक्रिय भागीदारी
इस कार्यक्रम की सफलता में करौली शंकर महादेव धाम के संभागीय शंकर सेना अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौरसिया और हनी चौरसिया का विशेष योगदान रहा। इनके मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में भक्तों ने सेवा कार्य में भाग लिया।
सैकड़ों भक्तों ने निभाई जिम्मेदारी
सेवा कार्यों में विशेष सहयोग देने वालों में राजेश सिंह, एन.आर. मेहता, कृष्णामूर्ति पात्रो, ममता पात्रो, जितेंद्र चौहान, रवि सिंह, राजेन्द्र मेहरा, त्रिलोकीनाथ राय, जयप्रकाश रवि, आशीष यादव, गौरव मेहता, अंकुश सिंह, मीता मेहता, कंचन चौरसिया, सीता चौरसिया, नंदनी पुरी, मीना देवी, अनूप सिंह, आकांक्षा पात्रो, अमृता, उन्नति चौरसिया, सुषमा चौहान, सत्येंद्र चौहान, संजोग, सीता, सागर खत्री, शिप्रा सिंह, संगीता साहू, सुशीला महरा, राधा चौरसिया, बलराम साव, सुरेश यादव, रामनारायण, कामता महाराज, रमेश सिंह, हरीश, अर्शित, अखिलेश कुशवाहा एवं गर्व चौरसिया सहित अन्य भक्तों का सराहनीय योगदान रहा।