कटनी और कैमोर की तर्ज पर अब बड़वारा और स्लीमनाबाद मे भी खुलेगी भारत निर्माण कोचिंग

0

कटनी और कैमोर की तर्ज पर अब बड़वारा और स्लीमनाबाद मे भी खुलेगी भारत निर्माण कोचिंग
कटनी।। बड़वारा और स्लीमनाबाद क्षेत्र के युवाओं के सपनों को पंख देने और भविष्य को संवारने हेतु अब जिला प्रशासन, अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउंडेशन बिरला व्हाइट कंपनी और महाकौशल रिफ्रेक्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से बड़वारा और स्लीमनाबाद मे भारत निर्माण कोचिंग की जिले की दो और शाखाएं खुलने जा रही है। इन्हे मिलाकर जिले में अब भारत निर्माण कोचिंग की चार शाखाएं हो जाएगीं। कटनी और कैमोर में पूर्व से ही भारत निर्माण कोचिंग की शाखाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कराई जा रहीं है। बड़वारा मे जहां अल्ट्राटेक फाउंडेशन ने भारत निर्माण कोचिंग शुरू करने मे रूचि दिखाई है। वहीं स्लीमनाबाद में महाकौशल रिफेक्ट्रीज प्रबंधन ने भारत निर्माण कोचिंग प्रारंभ करने मे दिलचस्पी जाहिर की है।
जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कटनी शहर मे भारत निर्माण कोचिंग शुरू करने के प्रणेता और सूत्रधार कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल पर बीते साल कैमौर मे भी कोचिंग शुरू हो गई है। भारत निर्माण कोचिंग की कैमोर शाखा के लिए अडानी फाउंडेशन द्वारा सहयोग किया जा रहा है। बड़वारा एवं स्लीमनाबाद क्षेत्र के युवाओं में नेतृत्व क्षमता के विकास और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराकर अपनी प्रतिभा का परचम फहराने की दक्षता प्रदान करने के उद्देश्य से अल्ट्राटेक कम्यूनिटी वेलफेयर फाउंडेशन और महाकौशल रिफेक्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड ने कलेक्टर श्री प्रसाद की पहल पर यहां बड़वारा और स्लीमनाबाद में भारत निर्माण कोचिंग की नई शाखा शुरू करने की सहमति प्रदान की है। अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउंडेशन ने विगत 13 जून को कलेक्टर श्री प्रसाद को कोचिंग शुरू करने संबंधी सहमति पत्र भी सौंप दिया है। पत्र मे अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउंडेशन ने भारत निर्माण कोचिंग के माध्यम से बड़वारा के युवाओं को शैक्षणिक संसाधन और सुविधायें मुहैया कराकर यहां के छात्रों और युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार के अवसर को सुलभ बनाने में मदद का भरोसा दिया है। कटनी व कैमोर की तर्ज पर बड़वारा और स्लीमनाबाद में संचालित होने वाली भारत निर्माण कोचिंग में अत्याधुनिक लायब्रेरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed