76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश मे अमन शांति के लिए छिरोलिया परिवार ने माँ जालपा को अर्पित किए श्रंगार निकाली यात्रा

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश मे अमन शांति के लिए छिरोलिया परिवार ने माँ जालपा को अर्पित किए श्रंगार निकाली यात्रा
कटनी। देश के 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के छिरोलिया परिवार द्वारा माँ जालपा माता को श्रंगार अर्पित किए.परिवार के आजाद गुप्ता छिरोलिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि परिवार की मानता व देश मे अमन शांति बनी रहे इसको लेकर आज माँ जालपा को श्रंगार अर्पित किए गए जो कि संत नगर से यात्रा के रूप मे निकाली गईं । यात्रा नई बस्ती गर्ग चौराहा घंटाघर से होते हुए जालपा मंदिर पहुंची जहा माता जी का पूजन कर श्रंगार अर्पित किए. उसके पश्चात झंडा बाजार स्थित संतोषी माता को भी श्रंगार अर्पित किए कार्यक्रम में आजाद गुप्ता, छिराेल्या, सुनीता गुप्ता छिराेल्या,अभिषेक गुप्ता छिराेल्या,अवधेश गुप्ता छिराेल्या,अमन गुप्ता छिराेल्या सहित समस्त छिराेल्या परिवार के लोग शामिल हुए।