स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बिजुरी महाविद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न किया

0

बिजुरी । दुनिया के सबसे बड़े छात्र संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के स्थापना दिवस 09 जुलाई को हर साल भारत में “राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस” के रूप में मनाया जाता है.. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक भारतीय छात्र संगठन हैं। जिसका उद्देश्य छात्र हित व राष्ट्र हित है। विद्यार्थी परिषद का नारा है – ज्ञान, शील और एकता जैसे नारे को लेकर विद्यार्थी परिषद आगे बढ़ती है 9 जुलाई – धर्मरक्षक देशभक्तों की टोली “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद” (ABVP) स्थापना दिवस स्वरूप “राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस” की राष्ट्रवादियों को हार्दिक शुभकामनाएं हम सब ने आज स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बिजुरी महाविद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न किया जिसमें उपस्थित विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता सिद्धान्त पाठक , प्रयाग पाण्डेय , विमल गुप्ता ,एवं वर्तमान प्रांतकरकर्णी सदस्य आकाश केशरवानी ,नगर मंत्री सुरेंद्र महरा ,नगर सह0मंत्री, संस्कार केशरवानी, सोनू राय, आकाश गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष , – सन्नी पटेल , अमित कुमार साहू एवं सभी कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ वंदेमातरम ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed