खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह की अनुसंषा पर 36 हजार रु. की आर्थिक सहायता को आहरण करने की स्वीकृति

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर।आज दिनॉक 18 फरवरी को अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु मंत्री स्वेच्छानुदान मद में उपलब्ध कराये गये आवंटन में से कोतमा निवासी संतलाल भारिया को 30 हजार रुपए तथा ग्राम देवगवाँ निवासी ज्योति केवट एवं ग्राम लमसरई निवासी देवन्ती मोंगरे को 3-3 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि भुगतान किए जाने की अनुसंषा पर उक्त राशि को आहरण करने की स्वीकृति प्रदान की है।