संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी आंदोलन की राह पर

0

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी आंदोलन की राह पर

चरणबद्व आंदोलन में सहभागिता लेने के लिए सीएमएचओ को दी सूचना

अनूपपुर। प्रांतीय अध्यक्ष संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आहवान पर प्रदेश के लगभग 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर है। गौरतलब हो कि मध्यप्रदेश शासन कैबिनेट द्वारा पारित 08 जून 2018 की नीति को लागू करवाने, सपोर्ट स्टाफ की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में पुन: बहाली एवं समस्त निष्कासित साथियों की शत्-प्रतिशत् बहाली को लेकर 07 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक चरणबद्ध आन्दोलन कर रहे है। जहां इनके द्वारा 7 एवं 8 दिसम्बर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से आन्दोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी। 9 एवं 10 दिसम्बर को प्रदेश के सभी कलेक्टर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन के माध्यम से सूचना दी की जाएगी। 12 दिसम्बर को प्रदेश में सभी जगह काले गुब्बारे छोडे जाएंगे। 13 एवं 14 दिसम्बर को प्रदेश के समस्त जिलों में अपनी बैठक आयोजित करेंगे एवं सदस्यता अभियान चलाएंगे। इन सब के बाद भी यदि शासन हमारी मांगे पूरी नहीं करता है तो 15 दिसम्बर से प्रदेश के 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन आन्दोलन पर अपने जिला मुख्यालय पर बैठगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर पडने वाले प्रभाव व मरीजों को होने वाली असुविधाओं की समस्त जबाबदारी सरकार की होगी। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जिले के सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की उक्त आन्दोलन में पूर्ण सहभागिता रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed