विश्वकर्मा जयंती पर शिव नगर में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ, महापौर ने की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं
(संजीव दुबे)भोपाल। भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शिव नगर स्थित शिव मंदिर में विराट विश्वकर्मा भगवान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ एवं श्रीमद् विश्वकर्मा कथा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर मालती राय शामिल हुईं और भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा-अर्चना की।
शनिवार को वार्ड क्रमांक 75 अंतर्गत 80 फीट रोड, शिव नगर स्थित शिव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर मालती राय ने सामाजिक बंधुओं और श्रद्धालुओं को भगवान विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दीं और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम में आयोजन समिति की ओर से महापौर मालती राय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 75 की पार्षद रीता जगदीश विश्वकर्मा, सामाजिक बंधु एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
