एक बार फिर अनूपपुर को झुनझुना दे गये प्रभारी मंत्री
Shrisitaram patel – 9977922638
एक बार फिर अनूपपुर को झुनझुना दे गये प्रभारी मंत्री
पूर्व में भी अनूपपुर को ‘फेश ऑफ एमपी‘ बनाने का किया था वादा
एक बार फिर ‘स्वच्छता’ में नम्बर एक बनाने का प्रभारी मंत्री किया वादा
अनूपपुर। जिले की भोली-भाली जनता को नेताओं के द्वारा लच्छेदार भाषण देकर झुनझुना थमा दिया जाता है। आज भी जगह-जगह गंदगी, खुले सेप्टिक टैंक, शासकीय कार्यालय के सामने जमा कचरा जिले की कहीकत बयां कर रही है। पूर्व में प्रभारी मंत्री रहे संजय पाठक ने अनूपपुर को ‘फेश ऑफ एमपी‘ बनाने का किया था वादा, लेकिन आज तक कुछ नही कर पाये। एक बार फिर नये प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने साफ-सुधरी जगह में झाडू लगाकर जिले को स्वच्छता में नंबर वन बनाने का वादा कर लोगों को झुनझुना पकडाकर चले गये।
अनूपपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले 10 वर्षों में स्वच्छता के क्षेत्र में अनेक उपलब्धि गिनाते हुए लोगों को स्वच्छ भारत का संदेश दे रहे है। परंतु उनके ही नुमाईदे अंतिम छोर को झुनझुना पकडा कर चले जाते है और कहीकत कोशो दूर नजर आता है। कई वर्षो का वादा दशकों तक पूर्ण नही होता और एक से एक नये वादे करते नजर आते है। जिले की भोली-भाली जनता उनके लच्छेदार भाषण सुनकर कुछ पल के लिए अपने आप को गौरवांवित महसूस करता है। परंतु कुछ वर्षो बाद जब परिवर्तन नही दिखता तो वह अपने आप को ठगा महशूस करते नजर आते है।
क्या अभियान लायेगी रंग
प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का उद्देश्य भी हर नगर, हर गांव में स्वच्छता रहे इस उद्देश्य से जनजागरूकता के तहत आगामी 2 अक्टूबर तक विभिन्न आयोजन रखे गए हैं। सभी लोग एकजुटता से स्वच्छता के इस महाअभियान को सफल बनाएं। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने जिला मुख्यालय अनूपपुर के सामतपुर तालाब में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, नगरपालिका अनूपपुर की अध्यक्ष श्रीमती अंजुलिका सिंह, सहायक कलेक्टर व मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर महिपाल सिंह गुर्जर, आत्मा गवर्निंग बोर्ड की सदस्य श्रीमती रश्मि खरे एवं ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार, जितेन्द्र सोनी, लोकतंत्र सेनानी मूलचंद्र अग्रवाल सहित नगरपालिका अनूपपुर के पार्षदगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिक, विद्यार्थी, शासकीय सेवक, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार, व्यापारी तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह कहा प्रभारी मंत्री ने
मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश व देश को स्वच्छता के क्षेत्र में अव्वल बनाने के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के स्वच्छता पायदान में अनूपपुर जिला संभाग में प्रथम व प्रदेश में 15 वें स्थान पर है। यह यहां के नागरिकों के सहयोग के बिना संभव नही था। इस सार्थक प्रयास को और आगे बढाकर प्रदेश में पहला स्थान स्थापित करने के लिए सभी लोगों का साथ व सहयोग आवश्यक है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के आव्हान पर पूरे देश में स्वच्छता के क्षेत्र में बडा बदलाव परिलक्षित होते देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार आम जनता की बुनियादी सुविधाओं के साथ ही अधोसंरचना के निर्माण के बडे कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने स्वच्छता के साथ-साथ एक पेड मां के नाम चलाया है। साथ ही देशभक्ति की भावना नागरिकों में लाने के परिप्रेक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान तथा अनेक जनकल्याणकारी कार्य संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा नदी के क्षेत्रों में मांस की बिक्री प्रतिबंधित की गई है। गांव-गांव सडक बनाकर प्रमुख मार्गों से जोडा गया है। नई शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में बडा बदलाव सुनिश्चित किया गया है। नई शिक्षा नीति को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में लागू किया है।
प्रभारी मंत्री ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित सामतपुर तालाब परिसर में आयोजित स्वच्छता ही सेवा 2024 के शुभारंभ कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।