जिले में फिर एक पक्षी की मौत

जिला मुख्यालय से चलकर चचाई जाने वाले मुख्य मार्ग पर मेडियारास स्थित कोल्ड स्टोर के पास बीच सड़क पर ही पक्षी की मौत हो गई। ज्ञात हो कि बीच सड़क में मृत इस पक्षी पर किसी अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन भी चढ़ा दिया गया, जिसके कारण और भी विचित्र स्थिति में दिखने लगी, फिलहाल मुख्य मार्ग पर ही पक्षी मृत अवस्था में पड़ी हुई है।