स्लीमनाबाद पुलिस चेक पोस्ट पर कार्यवाही करते हुए जब्त किए एक लाख तीन हजार

स्लीमनाबाद पुलिस चेक पोस्ट पर कार्यवाही करते हुए जब्त किए एक लाख तीन हजार
कटनी ॥ विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में अंतर जिला चेक पोस्ट जबलपुर कटनी हाईवे पर छपरा थाना स्लीमनाबाद में लगाई गई हैं । चेक पोस्ट छपरा थाना स्लीमनाबाद में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया और एसएसटी टीम के चेकिंग के दौरान चेक करते अशोक कुमार गोटिया पिता अघनू प्रसाद गोटिया उम्र 53 साल निवासी जुझारी थाना गोसलपुर जिला जबलपुर के पास से 1 लाख 3 हजार रुपए बरामद हुए इसके संबंध में पूछताछ करते कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके ना ही उन पैसों के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर सके जिससे मौके पर उपस्थित पुलिस टीम एसएसटी टीम के द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुए पैसों को सीज किया गया।