शराब पी रहे तीन युवकों में से एक युवक ने कारगिल चौक में ही रहने वाले एक व्यापारी के सिर पर मारी बियर की बोतल
शराब पी रहे तीन युवकों में से एक युवक ने कारगिल चौक में ही रहने वाले एक व्यापारी के सिर पर मारी बियर की बोतल
katni। कटनी के कोतवाली थाना अंतर्गत कारगिल चौक में शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे एक युवक की जमकर पिटाई की गई। युवक के अधमरा हो जाने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लिया और वहां से थाने लेकर गई। सूत्रों की मानें तो विवाद की शुरुआत कारगिल चौराहे में गजानन कॉम्पलेक्स के पास पड़े खाली मैदान से हुई थी। खाली मैदान में शराब पी रहे तीन युवकों में से एक युवक ने कारगिल चौक में ही रहने वाले एक व्यापारी के सिर पर बियर की बोतल मार दी थी। जिसके बाद उसके एक साथ को कारगिल चौराहे में अधमरा होने तक मारा गया। सूत्रों ने मानें तो गजानन कॉम्पलेक्स पास बने विवादित खाली मैदान में रात होते ही शराब पीने वालों का जमावाड़ा लग जाता है खाली मैदान और मध्यम रोशनी होने सहित लोगों की आवाजाही कम होने की वजह से यह स्थान शराब पीने वालों के लिए काफी सुविधाजनक है।इसी वजह से रात के समय यहां पर शराब पीने वालों की भीड़ एकत्रित हो जाती है। बताया जाता है कारगिल चौक में रहने वाला एक व्यवसायी खाली पड़े मैदान की ओर जा रहा था तभी वहां पर शराब पी रहे तीन युवकों से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। इसी बीच एक युवक ने उसके सिर पर बियर की बोतल मार दी। जिसकी जानकारी उसके परिजनों का पता चली। जिसके बाद एक युवक को कारगिल चौराहे में पकड़ लिया गया और जमकर उसकी पिटाई की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लिया और थाने लेकर चली गई। मामले कोतवाली पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गई है फिलहाल इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।