गांजा तस्करी करते 1 आरोपी गिरफ्तार, 1.197 किलो गांजा बरामद

0

गांजा तस्करी करते 1 आरोपी गिरफ्तार, 1.197 किलो गांजा बरामद
कटनी। जिले में नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत कटनी पुलिस ने एक बार फिर प्रभावी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के गंभीर मामले का पर्दाफाश किया है। स्लीमनाबाद पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक आरोपी को 1.197 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया, जिसकी कीमत लगभग 12,000 रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। अभियान का उद्देश्य जिले में बढ़ते नशे के जाल पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है। घटना 22–23 नवंबर 2025 की रात की है। रात्रि क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुलिस टीम ने रजा मार्बल के पास, लक्ष्मी गौड़ मार्बल रोड, ग्राम छपरा में एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा। वह लाल धारीदार सफेद थैला लिए पुलिस को देखकर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने उसका पीछा कर घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके थैले से 1.197 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुकेश साहू पिता पुरुषोत्तम साहू (उम्र 47 वर्ष), निवासी कटरा मोहल्ला, सिहोरा जिला जबलपुर बताया।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर दिया है तथा उसे माननीय न्यायालय कटनी में पेश किया गया।
कार्रवाई में पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक सुदेश कुमार, उप निरीक्षक अनिल यादव, सहायक उप निरीक्षक मथुरा प्रसाद, प्रधान आरक्षक अंकित दुबे, आरक्षक सोने सिंह, आशीष पटेल, अभिषेक राजावत, रजनीश एवं रोहित पाटकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed