एक तरफा प्यार बना युवक कें मौत की बजह , सगाई होने की जानकरी कें बाद आवेश में आकर प्रेमी युवक नें अपने साथियों कें साथ मिलकर बनाई संदीप की हत्या की योजना
एक तरफा प्यार बना युवक कें मौत की बजह , सगाई होने की जानकरी कें बाद आवेश में आकर प्रेमी युवक नें अपने साथियों कें साथ मिलकर बनाई संदीप की हत्या की योजना
कटनी ॥ दिनांक 30.03.2021 को ग्राम सिहडी आंगनवाडी केन्द्र के सामने बिजली के पोल पर संदीप उर्फ शैलेन्द्र लोधी पिता सीताराम लोधी निवासी मिहंडी का शव फॉसी फन्दे पर लटका हुआ पाया गया । जिस पर थाना बाकल में मर्ग क्र .07 / 2021 धारा 174 जा.फो का कायम कर जाँच में लिया गया । पी.एम.रिपोर्ट प्राप्त कर मामले में अज्ञात के विरूध्द अपराध क्रमांक 44/2021 धारा 302,201 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया । मामले की गंभीरता को देखते हए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी व्दारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शालिनी परस्ते के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु मार्ग दर्शन दिया गया । पुलिस की एक टीम को ग्राम सिहंडी में मुकीम कर जानकारी एकत्रित की गई तथा सायबर टीम को लगाया जाकर तकनीकी कार्य किया गया लगातार विवेचना की गई जिसमें तथ्य आये कि मृतक संदीप उर्फ शैलेन्द्र लोधी की दिनांक 21.03.2021 को सगाई हुई थी जिस लड़की से सगाई हुई है उससे ग्राम चरगवां का कोई लडका एक तरफा प्रेम में है । जानकारी होने पर पुलिस व्दारा उस दिशा में कार्य किया गया जो खुलासा हुआ कि सुजीत लोधी एक तरफा प्यार में था जो सगाई मे आवेश में आकर अपने साथी रत्नेश लोधी , एवं भानू उर्फ बल्लू ठाकुर के माथ मिलकर मृतक संदीप लोधी को रास्ते से हटाए जाने की योजना बनाई गई एवं योजना के तहत रत्नेश लोधी ने फोन करके संदीप को शराब पीने बुलवाया तीनो आरोपीगण संदीप को सुनशान जगह आंगनवाड़ी केन्द्र ले गए जहाँ संदीप उर्फ शैलेन्द्र लोधी को शराब पीला कर नशे में कर दिया तथा संदीप के नशे में होने के बाद तीनों ने मिलकर रस्सी से उसका गला घोटकर उसकी हत्या कर दी एवं गुमराह करने के लिए शव को फांसी के फन्दे पर लटका दिया गया आरोपी सुजीत लोधी पिता अम्बिका प्रसाद लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी चरगवां , रत्नेश उर्फ लल्लू लोधी पिता रोहणी लोधी उम्र 21 वर्ष निवासी चरगवां भानू उर्फ बल्लू ठाकुर पिता रघुनाथ ठाकर उम्र 19 साल निवासी चरगवां को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस टीम निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय , सउनि संतोष बङगया मउनि रामेश्वर पटेल कार्यवाहक सउनि.अजय सिंह कार्यवाहक सउनि रामसिंह , प्र.आर . 106 मोनेन्द्र सिंह , प्र.आर .42 ओमप्रकाश यादव कार्यवाहक प्र.आर .497 अवधेश मिश्रा , आर 543 शिवकुमार सोनवानी , आर .413 दीपक श्रीवास , आर . 290 अंकित कनौजिया , आर .719 बुदधू कुमार , आर .675 दिलीप कोल आर 528 इन्द्रभानशा मर्सकोले , आर .147 बलवीर सिंह , म.आर .733 प्रियंका तिवारी , सैनिक 167 संजय दुबे प्रजापति , आर.शुभम गौतम , की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है । पुलिस अधीक्षक ने बारदात का खुलासा करने में गठित पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।