जनमन आवास योजना में लापरवाही बरतने पर एक उपयंत्री निलंबित, दो की सेवा समाप्त सीईओ जिपं ने की कार्यवाही

0
शहडोल।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन ने उपयंत्री जनपद पंचायत सोहागपुर सुश्री ज्योति राठौर को कार्यां में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है।  प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अन्तर्गत जिले में निवासरत पात्र बैगा परिवारों को स्वीकृत किये गये आवासों में निर्धारित अवधि में निर्माण पूर्ण कराने हेतु संबंधित उपयंत्रियों को आवास का ले-आउट देकर कार्य प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिये गये थें। सुश्री ज्योति राठौर उपयंत्री जनपद पंचायत सोहागपुर के सेक्टर में 1024 आवास स्वीकृत किये गये है, स्वीकृत आवासों में दिनांक 31 जनवरी की स्थिति में केवल 295 आवासों में ही ले-आउट दिया जाना पाया गया। सेक्टर में यह प्रगति अत्यन्त कम होने की स्थिति में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर जवाब चाहा गया। सुश्री राठौर द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद ना होने की स्थिति में सुश्री ज्योति राठौर को निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय कार्यालय कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यात्रिकी सेवा शहडोल नियत किया जाता है।
 उपयंत्री जनपद जयसिंहनगर एवं गोहपारू की संविदा सेवा समाप्त
 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन ने आदेश जारी कर जनपद पंचायत जयसिंहनगर  हीरामणी सिंह मरावी की संविदा सेवा समाप्त कर दिया है।  प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अन्तर्गत जिले में निवासरत पात्र बैगा परिवारों को स्वीकृत किये गये आवासों में निर्धारित अवधि में निर्माण पूर्ण कराने हेतु संबंधित उपयंत्रियों को समय-समय पर आवास का ले-आउट देकर कार्य प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिये गये थें। हीरामणी सिंह मरावी उपयंत्री जनपद पंचायत जयसिंहनगर के सेक्टर में 552 आवास स्वीकृत किये गये है स्वीकृत आवासों में से केवल 162 आवासों में ही ले-आउट दिया जाना पाया गया। सेक्टर में यह प्रगति अत्यन्त कम होने की स्थिति में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर जवाब चाहा गया था। श्री मरावी द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद न होने की स्थिति में  हीरामणि सिह मरावी की संविदा सेवा समाप्त की जाती है।
जनपद पंचायत गोहपारू में पदस्थ श्रीमती माडवी त्रिपाठी उपयंत्री की संविदा सेवा समाप्त कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अन्तर्गत जिले में निवासरत पात्र बैगा परिवारों को स्वीकृत किये गये आवासों में निर्धारित अवधि में निर्माण पूर्ण कराने हेतु संबंधित उपयंत्रियों को समय-समय पर आवास का ले-आउट देकर कार्य प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिये गये थे। श्रीमती माडवी त्रिपाठी उपयंत्री जनपद पंचायत- गोहपारू के सेक्टर में 491 आवास स्वीकृत किये गये है स्वीकृत आवासों में केवल 140 आवासों में ही ले-आउट दिया जाना पाया गया। सेक्टर में यह प्रगति अत्यन्त कम होने की स्थिति में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर जवाब चाहा गया था। श्रीमती त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद ना होने की स्थिति में श्रीमती माडंवी त्रिपाठी की संविदा सेवा समाप्त की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed