प्राथमिक लघु वनोपज समिति में खुलेआम मनमानी : स्थानीय वन अमले का संरक्षण, डीएफओ अंजान

0

डीएफओ के आदेश की अवहेलना

उपवन मंडल अधिकारी जयसिंहनगर और रोकड़ अधिकारी द्वारा दिया जा रहा प्रबंधक प्राथमिक लघु वनोपज समिति जयसिंहनगर को संरक्षण

प्रथम दृष्टया तेंदुपत्ता मजदूरों की बोनस की दो लाख की राशि जांच में हुई प्रमाणित

 

जयसिहनगर । उत्तर वन मंडल शहडोल के वन परिक्षेत्र जयसिहनगर का हैं जहा उप वन मंडल अधिकारी जयसिहनगर और रोकड़ अधिकारी के द्वारा लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना कर प्राथमिक वनोपज समिति जयसिंहनगर के प्रबंधक को संरक्षण दिया जा रहा हैं l गौरतलब हैं की प्रबंध संचालक जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित उत्तर शहडोल के द्वारा उत्तर वन परिक्षेत्र अधिकारियों एवम प्राथमिक लघु वनोपज समितियो से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर उत्तर वन परिक्षेत्र अधिकारियों को पत्र क्रमांक 866 दिनाक 30/03/2024 को पत्र जारी कर फंडमुंशी नियुक्ति संबंधित सूची जारी की थी जिसके बाद भी उप वन मंडल अधिकारी मुकुल सिंह और रोकड अधिकारी दसरथ प्रजापति के द्वारा वरिष्ठ अधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए अब तक प्राथमिक वनोपज समिति जयसिंहनगर के फंड मोहनी 2 में आज दिनाक तक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जारी सूची में फंदमुंशी हेतु तय बोधराम सिंह पिता अनमोल सिंह को नियुक्त नही किया l ग्राम पंचायत मोहनी के सरपंच एवं उपसरपंच द्वारा उपवन मंडल अधिकारी को पत्र लिखकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जारी पत्र का उल्लेख करते हुए फंड मोहनी 2 में तेंदुपत्ता संग्रहण 2024 में फंडमुंशी हेतु बोधराम सिंह की तत्काल नियुक्ति करने की मांग की थी l

गौरतलब है की सभी आदेश को अनदेखा कर प्रबंधक धीरेंद्र सिंह कंवर द्वारा उप वन मंडल अधिकारी और रोकड अधिकारी से साथ गाठ कर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश को दरकिनार करते हुए अपने भतीजे गोविन्द सिंह को फण्ड मोहनी क्रमांक 2 सौपकर फड़मुंशी का कार्य करवा रहा है l सूत्रों से मिली जानकारी से प्रबंधक धीरेन्द्र सिंह कंवर से जुडी अनिमित्ताओ की लम्बी सूची है जो अब जांच के बाद लोगो के सामने आएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed