खुला नाला बना राहगीरों के लिए समस्या का कारण
ब्योहारी। राष्ट्रीय राजमार्ग रीवा रोड चुगींनाका स्थित पपौंध तिराहा पर सडक़ के अगल बगल बहुत बड़े नाला खुलें हैं, जिसके कारण कभी भी गम्भीर घटना घटित हो सकती हैं। इस तरह से कई नगरपालिका के क्षेत्र में कई जगह नाला खुलें देखे जा सकते हैं। पपौंध तिराहा के पास बरौधा क्षेत्र से आने-जाने वाले सभी वाहन का वहीं से निकलना होता है, जबकि उक्त रास्ता अस्पताल की ओर जाता है, जनपद पंचायत क्षेत्र में दर्जनो ग्राम पंचायत के लगभग और 100 से अधिक गाँव के नागरिकों का आना-जाना इसी रास्ते से रहता है, बाईक सावर क्रासिंग के चक्कर में सडक़ किनारे बने नाले गिर सकते है या बड़े वाहन से बाईक सावर टक्कर खा कर खुले नाला समा सकते हैं। जिसके चलते गम्भीर घटना घटित हो सकती है। नाले के अगल-बगल बड़े वाहन खड़े करके अतिक्रमण कर सडक़ पर जाम ही लगा देते हैं। अगर देंखा जाए पिछले सप्ताह दुपहिया वाहन चालक की हाईवा के नीचे आ जाने के कारण मौत हो गई थी, फिर भी अधिकारी व प्रशासन के नींद नहीं खुली। खुले हुए नाला को देख कर लगता हैं कि नपा प्रशासन को किसी बड़ी अप्रिय घटना इंतजार है।