ऑपरेशन क्लोज़-इन:-एटीएम उखाड़ू गैंग का आरोपी मेरठ से पकड़ा पूरे गिरोह का पर्दाफाश करीब,परत दर परत खुल रही सनसनी,गिरफ्तार आरोपी ने उगले कई नाम

0

ऑपरेशन क्लोज़-इन:-एटीएम उखाड़ू गैंग का आरोपी मेरठ से पकड़ा पूरे गिरोह का पर्दाफाश करीब,परत दर परत खुल रही सनसनी,गिरफ्तार आरोपी ने उगले कई नाम
माधव नगर चौराहे के पास हुए एटीएम लूट कांड में आखिरकार माधव नगर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। घटना के तुरंत बाद शुरू हुआ पुलिस का पीछा…सीसीटीवी फ़ुटेज, तकनीकी जांच और लगातार ट्रैकिंग के बाद पुलिस सीधे मेरठ पहुँची। जहां लूट में शामिल एक बड़ा आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गया। गिरफ्तार आरोपी को कटनी लाया जा चुका है और उससे की जा रही पूछताछ में प्याज़ के छिलकों की तरह एक-एक परत खुलती जा रही है। गिरफ्तार आरोपी ने न सिर्फ वारदात कबूल की है,बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा साथियों के नाम भी उगल दिए हैं जो एटीएम मशीन उखाड़ने से लेकर पिकअप में लोड कर फरार होने की पूरी साजिश में शामिल थे।
कटनी।। रात को माधव नगर चौराहे पर सन्नाटा पसरा था…लेकिन कुछ ही पलों में ऐसा धमाका होने वाला था, जिसने पूरे शहर की नींद उड़ा दी। 5 और 6 दिसंबर की दरमियानी रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने फिल्मी अंदाज़ में एटीएम उखाड़ा, पिकअप में लादा… और हवा हो गए। साढ़े 11 लाख रुपए का कैश… एक ही वार में साफ़ और पूरा शहर वारदात की सनसनी से दहल गया। लेकिन…कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। यह तो सिर्फ़ शुरुआत थी। वारदात के तुरंत बाद माधव नगर पुलिस ने पीछा शुरू किया घंटों की मॉनिटरिंग किलोमीटरों की ट्रैवलिंग सीसीटीवी की कड़ियाँ जोड़ते-जोड़ते पुलिस पहुँच गई मेरठ! और फिर एक बड़ा हाथ लग गया! मेरठ में छिपा एटीएम लूट गैंग का एक सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कटनी लाकर उससे पूछताछ हुई और जो खुलासे हुए, आरोपी ने तो पूरे खेल की परतें प्याज़ के छिलकों की तरह खोलकर रख दीं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बड़ा राज उगला!
सूत्रों के मुताबिक़ गिरफ्तार आरोपी ने वारदात कबूल कर ली। सिर्फ इतना ही नहीं,उसने अपने आधा दर्जन से ज्यादा साथियों के नाम भी उगल दिए अब पुलिस के सामने पूरा नेटवर्क खुल चुका है। कौन प्लानर था,कौन ड्राइवर था,किसने मशीन उखाड़ी,किसने पिकअप की व्यवस्था की एक एक कड़ी सामने आ रही है। एटीएम लूट के बाद पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवालों का जवाब पुलिस ने तेज़, सटीक और लगातार एक्शन से दे दिया। जबलपुर ज़ोन के IG प्रमोद वर्मा तक मैदान में उतर आए स्थल निरीक्षण हुआ और अब एक-एक कर सारी सच्चाई उजागर होने को है। बाकी फरार आरोपी भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होने की उम्मीद है। एटीएम उखाड़कर ले जाने वाले बदमाशों ने सोचा होगा कि शहर सो रहा है…पुलिस चुप है…पर उन्हें क्या पता था कि पुलिस की नज़रें हर ओर हैं और सच, प्याज़ के छिलकों की तरह एक-एक कर उघड़ ही जाता है गिरफ्तारी के बाद अब इस केस की पूरी सच्चाई सामने आने में देर नहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed