आपरेशन मुस्कान: गुम बालिका को सकुशल परिजनों को सौंपा गया
आपरेशन मुस्कान: गुम बालिका को सकुशल परिजनों को सौंपा गया
कटनी।। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा गुम हुए बालक, बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘आपरेशन मुस्कान’ के तहत थाना माधवनगर की टीम ने एक गुमशुदा बालिका को सकुशल उसके परिजनों को सौंपा है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा तथा थाना प्रभारी माधवनगर अनूप सिंह के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी झिंझरी महेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना माधवनगर के अपराध क्रमांक 504/24 धारा 363 ताहि की अपहता कुमारी रानी शुक्ला परिवर्तित नाम निवासी भरोली थाना माधवनगर को दिनांक 25 जुलाई 2024 को दस्तयाब किया और उसे उसके परिजनों को सुपुर्द किया। इस महत्वपूर्ण कार्य में अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, उनि. महेन्द्र जायसवाल चौकी प्रभारी झिंझरी, प्र.आर. पंकज त्रिपाठी और आर. नीरज दुबे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने टीम की सराहना की और कहा कि गुमशुदा बच्चों को सुरक्षित उनके परिवारों तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है और इस दिशा में ‘आपरेशन मुस्कान’ अभियान के तहत निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।