OPM की पहल @ 96 लोगों को मिला नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ

अमलाई । ओरियण्ट पेपर मिल्स के सौजन्य से जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के तहत ग्राम बिरुहली में शनिवार को चलित वाहन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिला, पुरूष एवं बच्चे सहित 96 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. आर.के.सिंह द्वारा किया गया। साथ ही नि:शुल्क दवाईयॉ भी प्रदान की गई। यह शिविर ओरियण्ट पेपर मिल्स अमलाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में किया गया, इस अवसर पर मिल के वरिष्ठ प्रबंधक रवि शर्मा, सरपंच मोली प्रसाद कोल, उपसरपंच प्रवीण सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने ओ.पी.एम, अमलाई द्वारा कराए जा रहेे इस कल्याणकारी कार्य की सराहना की एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।