बैठक में अनुपस्थित रहने पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई को एससीएन जारी करने के आदेश, दिशा की बैठक सम्पन्न

0

बैठक में अनुपस्थित रहने पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई को एससीएन जारी करने के आदेश, दिशा की बैठक सम्पन्न

कटनी- कटनी में हमें एयर स्ट्रिप बनाना है, इसके लिये स्थान फाईनल करें और प्रस्ताव बनाकर भेजें। यह निर्देश रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित दिशा की बैठक में सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने दिये। उन्होने कटनी में मेडिकल कॉलेज स्थापना के कार्य को प्राथमिकता देने के आदेश दिये। श्री शर्मा ने कहा कि इसमें हमारी तरफ से कोई भी कमी न हो, यह सुनिश्चित करें। बैठक में मुड़वारा स्टेशन के सामने उपलब्ध शासकीय भूमि पर प्लानिंग करके उसका उपयोग के लिये प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने की बात भी सांसद श्री शर्मा ने कही।  दिशा की बैठक में विजयराघवगढ़ विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल, बहोरीबंद विधायक श्री प्रणय प्रभात पाण्डे भी मौजूद थे। जिन्होने विभिन्न बिन्दुओं पर अपनी बातें भी सामने रखते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया खराब ट्रान्सफार्मर्स को शीघ्रता से ना बदलने की समस्या को भी सांसद श्री शर्मा ने गंभीतर से लिया। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्परता से इन्हें रिप्लेस करने के निर्देश दिये। जलजीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों का रिव्यू भी बैठक में किया गया। जिस पर ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्लानिंग के साथ काम करने की बात सांसद श्री शर्मा ने कही। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिन ग्राम पंचायतों में पेयजल संबंधी कार्य होना है, वहां ग्राम पंचायतों के हैड से इसका काम ना कराये  प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज-3 के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों के लिये प्रस्ताव स्थानीय विधायकों के समन्वय से तैयार कराने के निर्देश दिशा की बैठक में सांसद श्री शर्मा ने दिये। उन्होने कहा कि स्थानीय विधायक ही क्षेत्र की प्राथमिकता बता सकते हैं, और उनकी प्राथमिकता के आधार पर ही कार्य करायें।बैठक में कुठिया महंगवां सड़क निर्माण गुणवत्ताहीन होने की शिकायत क्षेत्रीय विधायक श्री पाठक ने की। उन्होने कहा कि हम गुणवत्ता से कम्प्रोमाईज नहीं कर सकते हैं। विषय को गंभीरता से लेते हुये सांसद श्री शर्मा ने कलेक्टर को संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।आयुष्मान भारत कार्ड के पंजीयन कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी बैठक में सांसद श्री शर्मा ने दिये। उन्होने कहा कि यह योजना भी प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता की योजना है, इस कार्य में कोताही ना हो और जिन हितग्राहियों को यह कार्ड मिला है, उनका दुरुपयोग न हो इस दिशा में भी कार्य करें। बैठक के प्रारंभ में पूर्व आयोजित दिशा की बैठक के पालन प्रतिवेदन की सम्पूर्ण जानकारी बिन्दुवार सीईओ जिला पंचायत श्री जगदीश चन्द्र गोमे ने दी। वहीं आयोजित दिशा की बैठक के एजेण्डे पर विस्तार से सभी पहलुओं पर कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने बताया। बैठक में एनएचएआई के कार्यों के कार्यों की शिकायत जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई। इस दौरान एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बैठक में अनुपस्थित रहे, जिस पर सांसद श्री शर्मा ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही पीडी एनएचएआई को एससीएन जारी करने के निर्देश भी दिये। साथ ही उन्होने कलेक्टर श्री मिश्रा को पृथक से एनएचएआई के कार्यों का रिव्यू करने को कहा।दिशा की बैठक में सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने नौ एजेण्डों पर विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-3, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, डिजिटल भारत भू-अभिलेख अनुनिकीकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, नगरीय क्षेत्र में अधोसंरचना विकास और सांसद आदर्श ग्राम योजना का विस्तार से रिव्यू किया। श्री शर्मा ने स्पष्ट तौर पर निर्देश दिये कि कार्य में किसी भी तरह की ढि़लाई ना बरती जाये। तेजी से कार्य पूर्ण किये जायें। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल, पूर्व महापौर श्री शशांक श्रीवास्तव,  भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रामरतन पायल, पूर्व अध्यक्ष श्री पीताम्बर टोपनानी, जनपद पंचायत अध्यक्ष कटनी श्री शैलेष कन्हैया तिवारी, शहडोल सांसद प्रतिनिधि श्री पद्मेश गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संदीप मिश्रा, नगर निगम आयुक्त श्री सतेन्द्र धाकरे सहित अन्य समिति सदस्य और संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *