प्रदेश के 35 जनपदों में नए सीईओ की पद स्थापना के आदेश @ बुढार, सोहागपुर एवं जयसिंहनगर को मिला नया सीईओ

(shubham tiwari)
शहडोल। प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश की 35 जनपद पंचायत में नए मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं, इसमें से शहडोल जिले के तीन विकास खंडों के अलावा अनूपपुर जिले के एक विकासखंड जैतहरी में नए सीईओ की पदस्थापन के आदेश जारी कर उन्हें तत्काल प्रभाव से प्रभाव संभालने के आदेश जारी किए गए हैं शहडोल में जनपद पंचायत बुढार के अलावा मुख्यालय की जनपद सुहागपुर और जयसिंहनगर जनपद में नए मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी हुए हैं जिसमें सुश्री शिवानी जैन को जयसिंह नगर , राजीव लघाते को बुढार और कुमारी दिव्या त्रिपाठी को सोहागपुर जनपद की जिम्मेदारी दी गई है।