रक्तदान शिविर हेतु संस्थायें आईं आगे तिथि और स्थान तय पहले रक्तदान शिविर का आयोजन आज रविवार को दद्दाधाम में

रक्तदान शिविर हेतु संस्थायें आईं आगे तिथि और स्थान तय
पहले रक्तदान शिविर का आयोजन आज रविवार को दद्दाधाम में
कटनी ॥ कलेक्टर श्री प्रसाद की अध्यक्षता में शनिवार की शाम को रक्तदान शिविर आयोजित करने और लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करने आयोजित बैठक के पहले ही दिन सार्थक और सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं।
अब तक 5 संस्थानो और संगठनों ने रक्तदान शिविर आयोजित करने की सहमति प्रदान भी कर दी है।
इनमें धनलक्ष्मी फाइनेंस कंपनी ने दद्दा धाम में 24 दिसंबर को, सिख समाज ने गुरूद्वारा में 26 दिसम्बर को, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत ने 31 दिसंबर को रक्तदान शिविर आयोजित करने की सहमति प्रदान की है। वहीं ओजस्वी मार्बल्स ने 5 जनवरी 2024 को तथा बाबा माधवशाह हास्पिटल ने 15 जनवरी 2024 को रक्तदान शिविर लगाने की सहमति दी है। जल्दी ही कई और संस्थाओं ने भी अपने मैनेजमेंट से चर्चा कर तिथि और स्थान की जानकारी साझा करने की बात कही है।
कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में जिले के ब्लड बैंक मे रक्त की पर्याप्त उपलब्धता के मद्देनजर शनिवार को जनप्रतिनिधियों, डाक्टर्स, सी.ए., उद्योगपति, समाजसेवियों, स्वैच्छिक संगठनों, ब्लड डोनर्स संस्थाओं के प्रतिनिधियों, महाविद्यालयों के प्राचार्य, एवं मीडिया कर्मियों की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा एवं सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा की मौजूदगी रही।