राष्ट्रीय पोषण माह में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र सहित पौधें दिए गए..!
शहडोल। महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम जिला मुख्यालय में वार्ड क्रमांक-22 नरसरहा के पास स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता ममता द्विवेदी द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों और किशोरियों महिलाओं की पोषण स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाने हेतु एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, पोषण स्वास्थ्य व स्वच्छता पर जागरूक हुए संपूर्ण संतुलित आहार की जानकारी के साथ ही बच्चों के परिजनों को लडली कन्या प्रमाण पत्र के साथ पौध रोपण के लिए पौधे भी दिये गये। इस कार्यक्रम में पोषण मटका बनाया गया।
पोषक तत्वों में कमी
इस अवसर कार्यकर्ता ममता द्विवेदी ने बच्चों का वजन लंबाई ऊंचाई से लेकर पोषण स्तर तक की जानकारी बताई गई, साथ ही विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, बच्चों व किशोरियों महिलाओं में पोषक तत्वों की कमी से होने वाली बीमारियों एनीमिया की जानकारी भी दी गई, रोकथाम के उपाय भी बताए गए, आंगनबाड़ी केंद्र आशा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण महिलाएं एवं आंगनबाड़ी बच्चे उपस्थित रहे हैं, एक सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा, इस अवसर पर हर आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण माह दिवस के उपलक्ष्य में सहायिका केशमी चौधरी, आरती कोरी, अंजू केवट सहित बच्चे उपस्थित रहे।