टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने हेतु रैली एवं सभा का आयोजन
अनूपपुर। शासन के आदेशानुसार टीकाकरण महा अभियान का द्वितीय चरण दिनांक 25 एवं 26 अगस्त 2021 को पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया है। इसी के तारतम्य में दिनांक 24-8-2021 को संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक संकुल केंद्र पिपरिया के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें संकुल के समस्त शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दिए। टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम, टोले, मजरे में जितने भी व्यक्ति अभी तक कोविड-19 का प्रथम एवं द्वितीय डोज नहीं लगवाए हैं उन्हें चिन्हित कर एवं उन्हें प्रेरित करने का निर्देश शिक्षक नरेन्द्र पटेल ने बैठक के माध्यम से दिया गया।
रैली निकालकर किया प्रेरित
बैठक में संकुल पिपरिया के प्राचार्य राजेश शुक्ला, बीआरसीसी दादूराम बांधव, जन शिक्षक राम कुमार राठौर, सुनील व्यवहार प्रधानाध्यापक आर बी प्रजापति, आर एन पांडे, केआर सिंद्राम सहित संकुल केन्द्र पिपरिया के समस्त शिक्षकों ने हिस्सा लिया। बैठक के पश्चात संकुल प्राचार्य शुक्ला जी के द्वारा समस्त शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने विद्यालय अंतर्गत आने वाले ग्रामों में रैली निकालकर लोगों को प्रेरित करें। इसी तारतम्य में ग्राम दुलहरा में पूरे गांव में रैली निकालकर लोगों को प्रेरित किया गया। रैली में हाई स्कूल दुलहरा के कक्षा 9 एवं 10 के समस्त विद्यार्थी एवं ग्रामवासी तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ संकुल केंद्र पिपरिया से भारी संख्या में शिक्षक सहभागी रहे।