ग्राम पंचायत पथ पिपरिया में विश्व जल दिवस पर श्रमदान का आयोजन

ग्राम पंचायत पथ पिपरिया में विश्व जल दिवस पर श्रमदान का आयोजन
कटनी। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष के निर्देशन में एवं जिला समन्वयक डॉ. तेज सिंह केशवाल के मार्गदर्शन में तथा ब्लॉक समन्वयक अरविंद शाह के समन्वय से,विकासखंड बहोरीबंद में नवांकुर संस्था – जन कल्याण शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण समिति ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति – पथ पिपरिया, एवं संस्कार युवा सेवा समिति के सहयोग से शनिवार 22 मार्च को विश्व जल संरक्षण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत पथ पिपरिया में जल संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान तथा संगोष्ठी बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत भूता तालाब के सहायक नाले में 30 बोरी का श्रमदान कर जल प्रवाह को नियंत्रित करने हेतु बंधान किया गया। साथ ही सफाई की गई। इस अभियान में परामर्शदाता अवधेश बैरागी, रामसिंह पटेल, प्रस्फुटन समिति पथ पिपरिया से मनोज कुमार, कल्हैयाखुर्द से राकेश चौधरी, किर पिपरिया से रामसनेह रैदास, सिमरापटी संदीप रैदास, पथ पिपरिया से संजय चौधरी, गौरेलाल, करन, संजय, सोहित, विजय पटेल समेत प्रस्फुटन समिति के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई। उनका यह योगदान जल संरक्षण एवं स्वच्छता की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रही।