जिले मे कृषि सुधार विधेयक मे हुए संशोधन की जानकारी किसानों तक पहुंचाने गांव गांव मे किसान पंचायतों में किया जा रहा का आयोजन
कटनी॥ जिले मे कृषि सुधार विधेयक मे हुए संशोधन की जानकारी और कृषि हितैषी सरकार के फैसलों एवं योजनाओं कार्यक्रमों की जानकारी किसानों तक पहुंचाने गांव गांव मे किसान पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जनपदवार दलो का गठन कर किसान पंचायत के आयोजन के तय कैलेण्डर के अनुसार ग्रामो मे चौपाल लगाकर किसानों को जानकारी देने के निर्देश दिए है। जिले मे 26 दिसंबर से आयोजित हो रही किसान पंचायतो के आयोजन का सिलसिला 2 जनवरी तक जारी रहेगा।