ट्रांसपोर्ट नगर योजना के 8 में से 4 पट्टेदारों ने डिमांड शुल्क की राशि जमा कर प्राप्त की अनुज्ञा

0

ट्रांसपोर्ट नगर योजना के 8 में से 4 पट्टेदारों ने डिमांड शुल्क की राशि जमा कर प्राप्त की अनुज्ञा
कटनी।। नगर निगम की ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अंतर्गत डिमांड शुल्क की राशि जमा नहीं करने वाले 8 पट्टे धारकों को निगमायुक्त नीलेश दुबे द्वारा भेजे गए सूचना पत्र के पश्चात गुरुवार को दो अन्य पट्टेदारों द्वारा अपनी डिमांड शुल्क की राशि निगम कोष में जमा कर दी गई है। इस तरह अब तक 8 में से 4 पट्टेदारों द्वारा अपनी- अपनी डिमांड शुल्क की राशि जमा कर अनुज्ञा प्राप्त की जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अंतर्गत 8 पट्टेदारों द्वारा गो-डाउन निर्माण हेतु ए.बी.पी.एस. पोर्टल में कंसलटेंट के माध्यम से ऑनलाइन भवन अनुज्ञा के आवेदन उपरांत निर्धारित डिमांड राशि जमा नहीं की गई थी। जिसे निगमायुक्त द्वारा गंभीरता से लेते हुए 1 जुलाई को सूचना पत्र के माध्यम से 7 दिवस के अंदर निर्धारित डिमांड शुल्क जमा करने के निर्देश देते हुए राशि जमा नहीं करने की स्थिति में लीज निरस्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु सूचित किया गया था। जिन दो पट्टेदार द्वारा डिमांड शुल्क की राशि जमा की जाकर अनुज्ञा प्राप्त की गई है। उनमें जय बजरंग रोडवेज के प्रोपराइटर अजय कुमार सुहानें और ट्रांसपोर्ट सर्विस के प्रोपराइटर रामशरण पटेल का नाम शामिल है। निगमायुक्त नीलेश दुबे द्वारा शेष बचे 4 अन्य पट्टेदारों से अपनी- अपनी डिमांड शुल्क की निर्धारित राशि शीघ्र ही नगर निगम कोष में जमा करके किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने का आग्रह किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *