चौकी प्रभारी ने दिव्यांग असहाय वृद्धजनों को बांटे कम्बल
चौकी प्रभारी ने दिव्यांग असहाय वृद्धजनों को बांटे कम्बल
कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी के आदेश अनुसार सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बिलहरी चौकी क्षेत्र के दिव्यांग असहाय वृद्धजनों को बिलहरी चौकी प्रभारी सेल्वाराज पिल्लई द्वारा कंबल बांटे गए! सेल्वाराज पिल्लई पांच महीने से बिलहरी चौकी में रहते हुए लगातार लोगों को सहयोग कर रहे वहीं अपराधियो पर भारी पड़ रहे है इसके पूर्व भी चौकी प्रभारी द्वारा डूबते हुए आदमी को नदी में उतर के पानी से बचाया गया था जहा से सुर्खियों में आए थे वहीं सेल्वाराज पिल्लई भारतीय सेना में भी सेवा दे चुके है!