नगर निगम के आउट सोर्स कर्मचारी ने फांसी लगा कर की आत्म हत्या, कार्य के दौरान कर्मचारी के साथ की गई मारपीट , परिजनों ने लगाए गम्भीर आरोप
नगर निगम के आउट सोर्स कर्मचारी ने फांसी लगा कर की आत्म हत्या, कार्य के दौरान कर्मचारी के साथ की गई मारपीट , परिजनों ने लगाए गम्भीर आरोप
कटनी ॥ नगर निगम में पदस्थ एक आउट सोर्स
सफाई कर्मचारियों ने आज सुबह अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सफाई कर्मी की मौत के बाद बड़ी संख्या में नगर निगम के सफाई कर्मचारी एवं मृतक के परिजन जिला अस्पताल में एकत्र होने के बाद नगर निगम के सामने सड़क पर जाम कर उचित करवाई की मांग करने लगे। बताया जाता है कि गत दिवस को कार्य के दौरान संतनगर क्षेत्र में दोपहर लगभग दो बजे कुछ युवकों ने मृतक से मारपीट की थी। जिस बात की शिकायत उसने लिखित तौर पर कोतवाली थाने में भी की। इसी बात से व्यथित होकर उसने आज सुबह आत्महत्या अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूत्रों के मुताबिक आजाद चौक बावली टोला निवासी 23 वर्षीय अखिलेख पिता ब्रजेश कुंडे नगर निगम में आउट सोर्स सफाई कर्मचारी के तौर पर पदस्थ था। गत दिवस दोपहर नगर निगम की हाका गैंग के साथ अभिलेख भी आवारा पशुओं को पकड़ने के काम में लगा हुआ था। संत नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकड़ने के दौरान कुछ स्थानीय युवकों से इसका विवाद हुआ जिसके बाद उन्होंने अभिलेख की पिटाई कर दी। बेवजह हुई इस मारपीट के बाद जख्मी हालत में अखिलेख ने नगर निगम के अधिकारियों को भी फोन पर घटना की सूचना दी लेकिन कोई भी वहां नहीं पहुंचा। देर शाम अखिलेख अपने साथियों के साथ कोतवाली थाने पहुंचा और उसने वहां पर मारपीट की लिखित शिकायत दर्ज कराई। परिजनों का कहना है कि कर्मचारी के साथ जब मारपीट हुई तो बार-बार सूचना देने के बाद भी नगर निगम के अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। अगर वह वहां पहुंच जाते तो उसकी जान शायद बच जाती। परिजनों का कहना है कि किसी बात से अखिलेख काफी परेशान था और उसने आत्महत्या कर ली।