सर रिसोर्ट फन सिटी वाटर पार्क के मालिक की गिरफ्तारी ,करंट लगने से श्रमिक की हुई थी मौत

0
अनूपपुर।सर रिसोर्ट फन सिटी वाटर पार्क, जमुड़ी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने रिसोर्ट के मालिक रईस खान को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी एवं एसडीओपी सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।
यह मामला दिनांक 13 जुलाई  का है, जब ग्राम पंचायत जमुड़ी के अंतर्गत स्थित सर रिसोर्ट फन सिटी वाटर पार्क में बेल्डिंग का काम कर रहे श्रमिक चांद मोहम्मद (27) को बिजली का करंट लग गया। गंभीर हालत में उसे शासकीय जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। प्रारंभिक जानकारी के आधार पर थाना कोतवाली अनूपपुर में मर्ग क्रमांक 59/25 दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई थी।
घटनास्थल सील, टीम ने किए महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त
मृतक का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही पुलिस ने रिसोर्ट परिसर को सील कर दिया। टी.आई. अरविन्द जैन, एएसआई कमलेश सिंह चौहान, कनिष्ठ अभियंता सुनील पटेल (विद्युत विभाग, अनूपपुर) एवं कार्यपालन यंत्री नवीन त्रिपाठी (विद्युत सुरक्षा निरीक्षक, शहडोल) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए।
लापरवाही के चलते हुई मौत
जांच के दौरान सामने आया कि रिसोर्ट संचालक रईस खान द्वारा बेल्डिंग कार्य के दौरान विद्युत सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया। चांद मोहम्मद से बिना पर्याप्त सुरक्षा इंतज़ाम के बिजली से जुड़े उपकरणों के साथ काम कराया जा रहा था। इस लापरवाही के कारण ही करंट लगने से उसकी मौत हुई।
गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, रईस खान गिरफ्तार
पुलिस ने पूरी जांच के बाद अपराध क्रमांक 366/25 के तहत धारा 106(1) बी.एन.एस. में मामला दर्ज किया और 55 वर्षीय रईस खान निवासी चंदास मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 12, अनूपपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed