25 पर लुढ़का आक्सीजन का लेबल @ 15 से अधिक लोगों के मौत की अपुष्ट खबर
शहडोल। मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल लगातार बना हुआ है, हालांकि चिकित्सालय प्रबंधन स्थिति को काबू में लाने का दावा कर रहा है, लेकिन मेडिकल कॉलेज के अंदर से आ रहे जानकारी और छाया चित्रों पर यकीन करें तो (एल ओ एम) लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का प्रेशर 25 तक जा पहुंचा है, ऑक्सीजन की कमी के कारण लगभग सैकड़ा पर मरीजों में अफरा-तफरी का माहौल है,
कोतमा से मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज के परिजन के द्वारा भेजे गए फोटोग्राफ और जानकारी पर यकीन करें तो मौत का आंकड़ा 15 से 16 और उससे भी अधिक बढ़ने की स्थिति में है, चिकित्सक और अन्य मेडिकल स्टाफ भी प्रयासों के बाद भी मौके पर वह सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं, परिजन अपने मरीजों को लेकर यहां-वहां भटक रहे हैं और ऑक्सीजन की व्यवस्था खुद करने में लगे हुए हैं,
बुरी खबर @ मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने से कई की मौत http://halehulchal.com/bad-news-medical-college-many-died-due-to-the-dismantling-of-oxygen-cylinders/
*खबर तत्काल*
*मेडिकल कॉलेज शहडोल में ऑक्सीजन खत्म होने से बढ़ा मौतों का आंकड़ा*
*देर रात 12:00 बजे के बाद ऑक्सीजन की सप्लाई का प्रेशर कम होने से मची अफरा-तफरी*
*अभी 6 से 7 घंटे तक ऑक्सीजन की आपूर्ति में हो सकती है देरी*
*www.halehulchal.com*