पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग पांचवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
अनूपपुर से अजय नामदेव
अनूपपुर। जिले के जनपद अनूपपुर एवं कोतमा जनपद से ग्राम पंचायतों के सचिव रोजगार सहायक एवं ग्रामीण विकास विभाग के समस्त कर्मचारी अधिकारी ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध आवाज बुलंद करते हुए 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। अनिश्चितकालीन हड़ताल के पांचवें दिन भी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समुच्चय समूह ने अपनी हड़ताल जारी रखी है। बताया जाता है कि 5 दिन बीतने के बाद भी अब तक किसी भी प्रकार के सक्षम अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया है। 22 जुलाई से अब तक जनपद एवं ग्राम पंचायतों के कार्य पूरी तरह छत पर पड़े हुए हैं जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही सचिव रोजगार सहायक एवं अन्य ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने से पंचायतों का पूरा काम रुक गया है।
मांगों को लेकर हड़ताल
मध्य प्रदेश के संपूर्ण पंचायतों के कर्मचारी रोजगार सहायक सचिव एवं ग्रामीण विकास के अन्य कर्मचारी लगातार 5 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं जिनकी मांगे हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वादाखिलाफी एवं घोषणा के बाद उसे अमल में ना लाने को लेकर लगातार अनशन पांचवें दिन जारी रहा अनिश्चितकालीन हड़ताल का उद्देश्य पंचायतों में कार्य करने वाले कर्मचारियों का संविलियन किए जाने की मांग रखी गई है। वही पंचायत के कर्मचारियों का कहना है कि जब तक प्रशासन मामले को संज्ञान में लेकर संविलियन पद पर कर्मचारियों को रखने की हमारी मांगे पूरी नहीं करता तब तक क्या अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल में जनपद अनूपपुर एवं जनपद कोतमा के संयुक्त रूप से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।