पंडित एस.एन. शुक्ल विश्वविद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

शहडोल। पंडित एस.एन. शुक्ल विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में राजनीति विज्ञान परिषद का 19
जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह विश्वविद्यालय के परिसर में कुलगुरू प्रो. रामशंकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन एमए तृतीय सेमस्टर के विद्यार्थी अर्पणा तिवारी एवं शरद तिवारी के द्वारा किया गया।
परिषद के पदाधिकारियों अध्यक्ष कामिनी मिश्रा, उपाध्यक्ष भरत लाल साहू, सचिव गौरव शुक्ला, सह सचिव
सरस्वती सिंह, कोषाध्यक्ष राहुल सिंह कंवर को कुल गुरु के द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई। परिषद के सभी सदस्यों
अर्पणा तिवारी, राजेश कुमार सेन, राजकुमार पटेल, अजय कुमार गुप्ता, शरद तिवारी, सुषमा यादव, माला राठौर,
अतुल चौरसिया, अनिल यादव को विभागाध्यक्ष प्रो. गीता सराफ द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई। सांस्कृतिक सत्र के
दौरान शरद तिवारी एमए तृतीय सेम द्वारा भारत की सामाजिक समरसता पर कविता पाठ किया गया। श्रद्धा सिंह
ने सुभाष चंद्र बोस के आवाहन पर कविता पाठ किया, उमेश रजक ने रक्तदान पर ‘हां हूं मैं रक्त वीर‘ स्वरचित
कविता का वाचन किया।
छात्रों को संबोधित करते हुए कुलगुरू ने राजनीति विज्ञान के विद्यार्थियों को राजनीतिक विकास के लिए आवश्यक
राजनीतिक जागृति हेतु व्यवस्थित प्रयास करने एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वाह के दायित्व को समझने का
आह्वान किया, अपने विश्वविद्यालय विद्यार्थी जीवन के तत्संबंधी अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को प्रेरित
किया कि पूर्ण संवेदनशीलता के साथ सार्वजनिक हित से जुड़े मुद्दों के लिए कार्य कर सकते हैं। विभागाध्यक्ष प्रो.
गीता सराफ ने अपने उद्बोधन में छात्रों को सभी समस्याओं को परे रख अपने लक्ष्य के लिए प्रयासरत रहने की प्रेरणा
देते हुए परिषद को शुभकामनाएं दी। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. करुणेश झा वर्तमान प्रजातांत्रिक व्यवस्था में
राजनीति विज्ञान के छात्रों की विशेष भूमिका का आवाहन किया।
डॉ. चेतना सिंह, डॉ. पूर्णिमा शर्मा ने परिषद के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। विभाग के डॉ. संजली
गुप्ता, अनुराग पटेल, लॉ विभाग से दयाशंकर तिवारी तथा हर्षित सिंह का कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग
रहा। कार्यक्रम में संकाय अध्यक्ष प्रो. तारामणि श्रीवास्तव, डॉ. जितेंद्र सेन, डॉ. सिद्धार्थ मिश्रा, डॉ. नीलेश शर्मा, डॉ.
सुषमा नेताम, डॉ. बृजेंद्र पांडे आदि प्राध्यापकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की कार्यक्रम में विभाग के
समस्त छात्रों की उपस्थिति सराहनीय रही।
*************