रसूखदारों का हर्राटोला में आतंक

0

झूठे मामले में देते हैं फंसाने की धमकी, ग्रामीण ने की शिकायत

शहडोल। जिले के सोहागपुर थाना के ग्राम हर्राटोला के ग्रामीणों ने पुलिस महानिरीक्षक सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि 22 मार्च को भोलई गडारी एवं छोटेलाल गडारी के पास सूचना आई कि सिंहपुर पुलिस ने बुलाया गया है, हम वहां पहुंचे तो थाना से संतोष सिंह परिहार मुंशी से जानकारी मिली कि श्रीमती द्रोपती तिवारी द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें उसके द्वारा लिखाया गया है कि श्रीमती द्रोपती तिवारी को पटक-पटक कर मारे हो, जिसके गवाह उसके पुत्र राकेश तिवारी एवं भतीजा राहुल तिवारी है, जो मनगढंत एवं असत्य है। यह महिला झूठी गवाही बनाकर किसी भी फंसा सकती है तथा झूठे बलात्कार जैसे मुकदमें दर्ज करा सकती है, महिला बोलती है कि मेरा नेताओं एवं अधिकारियों तक पहुंच है और तुम्हे जेल भेजवा दूंगी।
दर्ज है एफआईआर
ग्रामीणों ने बताया कि 28 नवम्बर 2020 भोलई गडारी अपने खेत में काम करने जा रहा था, जिसे रोककर उसके साथ गंभीर रूप से मारपीट कर रहे थे, उसके द्वारा हल्ला करने पर पास ही काम कर रहे उसकी पत्नी व बच्चे बीच-बचाव करने आए तो, उनके द्वारा उसकी पत्नी श्रीमती सुनीता गडारी के साथ मारपीट की गई। 100 डॉयल को सूचना दी गई, जिसके बाद घायलों को अस्पताल लाया गया एवं आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई।
मारपीट के साथ देते हैं धमकी
ग्रामीणों ने शिकायत में उल्लेख किया है कि कथित लोगों द्वारा पूर्व में भी गांव के ही हीरालाल गडारी, बिहारी लाल गडारी, भैया लाल गडारी एवं अन्य कई लोगों के साथ मारपीट की गई व इसके साथ ही कहा जाता है कि यदि तुम हमारे विरूद्ध पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराओंगे तो तुम्हें गांव रहना मुश्किल कर देंगे व जान से मारने की धमकी देते हैं।
झूठे मामले में फंसाने की धमकी
शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि श्रीमती द्रोपती तिवारी पति रामेश्वर तिवारी का गांव में तथा आस-पास क्षेत्र में भारी आतंक है और यह इस क्षेत्र में लेडी डॉन के रूप में मसहूर हैं। इसके साथ किसी को भी रास्ते में रोक कर गाली-गलौज करना, मारपीट करना तथा धमकी देना, झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देना आम बात है। यह महिला होने का अनुचित लाभ उठाती है और तुरंत कलावाजी करने में महसूर हैं। ग्रामीणों ने शिकायत में उल्लेख किया है कि जमीन में अतिक्रमण करना, उनको धमकाना, मजदूरों के साथ गाली-गलौज करना आम बात है तथा बार-बार यह कहा जाता है कि मेरा राजनीतिक पकड़ ऊपर तक है, मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है। मैं बाहर से गुड़े बुलाकर तुम लोगों की पिटाई कराऊंगा।
ग्रामीणों में भय व्याप्त
पीडि़तों ने शिकायत में उल्लेख किया कि ग्रामीण किसान मजदूर है, खेती से ही हमारे परिवार का पालन-पोषण होता है, इसके लिए हमें रात में अपने खेतों में सोना पड़ता है, क्योंकि जंगली जानवर फसल को नष्ट करते हैं। घर में हमारे महिलाएं अकेली रहती है, उनके आतंक व भय से हमारा पूरा परिवार दहशत में रहता है। किसी भी क्षण इनके द्वारा नागेश्वर तिवारी के घर में घुसकर उनके महिलाओं के साथ गंभीर मारपीट कर लहुलुहान कर दिया गया था। जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था, जिसकी रिपोर्ट शहडोल में हुई थी। पीडि़तों ने मांग की है कि इनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए, जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed