पंकज राय ने कलेक्टर को भेट की ढीमरखेड़ा निवासी डा. प्रताप भानु राय द्वारा लिखित पुस्तक “जंग -ए -आजादी”
पंकज राय ने कलेक्टर को भेट की ढीमरखेड़ा निवासी डा. प्रताप भानु राय द्वारा लिखित पुस्तक “जंग -ए -आजादी”
कटनी। राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में तत्कालीन जबलपुर जिले के स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को अब कटनी जिले के छात्रावासी विद्यार्थी जान सकेंगे। विद्यार्थी उनके जीवन चरित्र और आजादी की जंग में दिए गए उनके अमूल्य योगदान को पढ़ कर आजादी के क्षेत्रीय योद्धाओं के बारे में जान सकेंगे। और यह संभव हो रहा है कलेक्टर अवि प्रसाद की नो बुके जस्ट ए बुक मुहिम और छात्रावास स्थापना के नवाचार के जरिए। कलेक्टर श्री प्रसाद के नो बुके जस्ट ए बुक मुहिम से प्रेरित होकर आज सोमवार को जिला पंचायत सदस्य कविता राय के पति एवम् व्यवसायी पंकज राय ने कलेक्टर श्री प्रसाद से भेंट की और उन्हें अपने पिता ग्राम सिलौंडी तहसील ढीमरखेड़ा निवासी डा. प्रताप भानु राय द्वारा लिखित पुस्तक “जंग -ए -आजादी” की प्रति भेंट की। इस पुस्तक में तत्कालीन जबलपुर जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा आजादी के जंग में किए गए योगदान और उनके जीवन चरित्र के कई पहलुओं के बारे में उल्लेख है। श्री राय ने कलेक्टर की इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए इस मुहिम से प्रेरित होकर जिले के सभी छात्रावासों में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नवाचार कर स्थापित किए जा रहे पुस्तकालय हेतु “जंग ए आज़ादी” पुस्तक की 50 प्रति भेंट करने की पेशकश की जिसे कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सहर्ष स्वीकार कर लिया गया।