मॉडल स्कूल जैतहरी में अभिभावक बैठक का आयोजन
अनूपपुर। शासकीय मॉडल स्कूल जैतहरी में शनिवार को छात्र-छात्राओं के बेहतर परिणाम व आने वाली समस्याओं के विषय में चर्चा करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न अभिभावकों ने भाग लेकर अपने बच्चों का फीडबैक प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य ओंकार सिंह धुर्वे के द्वारा बैठक के दौरान सभी अभिभावकों के समक्ष छात्रों का परिणाम विषयवार उपलब्ध कराकर उनके विद्या अर्जन पर विचार करने को कहा, वही विद्यालय के साथ-साथ घर पर भी उनकी पढाई न रूके, जिसके लिए अभिभावको को समझाइष दी।
छात्रो को किये मोटिवेट
आगामी माहों में आयोजित होने वाले प्री-बोर्ड परीक्षा के साथ वार्षिक एवं बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए परिणामों में वृद्वि के लिए अभिभावकों के साथ छात्रों को मोटिवेट करते हुए प्राचार्य ने कहा कि एक घर में अगर एक बच्चा पढ लेता है तो उसकी आने वाली पीढी भी शिक्षा के महत्व को समझ जाती है, आज के युग में शिक्षा ही समाज को जागृत करती है, इसलिए छात्रों पर अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि वह बेहतर परिणाम के साथ आगे बढे, विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध है साथ ही शिक्षको से किसी भी विषय पर अतिरिक्त जानकारी लेने के लिए समय ले कसते है, यह भी सुविधा उपलब्ध में है।
शिक्षक भी रहे बैठक में मौजूद
विद्यालय में आयोजित अभिभावक बैठक एवं चर्चा के दौरान विद्यालय के समस्त स्टाप उपस्थित रहे, जिन्होने अपने-अपने विषय पर छात्रों के परिणामो को प्राचार्य एवं अभिभावको के सामने प्रदर्षित कर कमजोर बच्चो के अभिभावको से चर्चा किये, वही परिणामों में कैसे वृद्वि होगी इस पर गहन चर्चा प्राचार्य ने शिक्षकों एवं अभिभावको से किये, इस दौरान शासकीय मॉडल स्कूल जैतहरी के प्राचार्य ओंकार सिंह धुर्वे, क्रीडा समन्वयक निदेष सिंह चंदेल, श्रीमती रीति पात्रिक, अमित पटेल, रामजी राठौर, सतीन सोनी, श्रीमती पुष्पलता राठौर, श्रीमती मानकुमारी राठौर, सुश्री सुधा राठौर के साथ विद्यालय के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।