आटो को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार मोटर सायकल घुसी ट्रक के नीचे , सड़क हादसे में पटवारी की दर्दनाक मौत

0

आटो को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार मोटर सायकल घुसी ट्रक के नीचे , सड़क हादसे में पटवारी की दर्दनाक मौत

कटनी। कुठला थाना अंतर्गत चाका बायपास मार्ग पर आटो को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार मोटर सायकल ट्रक के नीचे आ गई। जिसके कारण बाइक सवार 24 वर्षीय युवा पटवारी की दर्दनाक मौत हो गई।दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार  माधवनगर थाना क्षेत्र की निवार पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम बिचुआ निवासी 24 वर्षीय नितिन पिता अवध बिहारी मिश्रा पेशे से पटवारी है तथा वह वर्तमान में विजयराघवगढ़ क्षेत्र में पदस्थ है। नितिन नईबस्ती क्षेत्र में सरस्वती स्कूल के पास निवासरत था   तथा यहीं से वह रोज बाइक से विजयराघवगढ़ नौकरी कें लिए जाता है। बताया जाता है कि आज सुबह भी नितिन रोज की तरह बाइक से नौकरी जाने विजयराघवगढ़ के लिए रवाना हुआ। इसीदौरान चाका बायपास मार्ग पर सामने से आ रहे आटो को बचाने के चक्कर में पटवारी की तेज रफ्तार मोटर सायकल ट्रक के नीचे जा घुसी और ट्रक उसे कुचलता हुआ निकल गया। दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल पटवारी नितिन को जिला अस्पताल लाया जा रहा था उसीदौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शवपरीक्षण कराते हुए आरोपी आटो चालक के विरूद्ध ट्रक चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।शव कों कफन दफन कें लिए परिजनों कों सौप दिया गया ! सड़क दुर्घटना में पटवारी नितिन मिश्रा की दुःखद मृत्यु पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये मृत आत्मा की शांति और परिजनों को इस गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed