पटवारियों की हड़ताल जारी,निकाली 18 मीटर चुनरी यात्रा, माता काली जी से की सद्बुधि की कामना

पटवारियों की हड़ताल जारी,निकाली 18 मीटर चुनरी यात्रा, माता काली जी से की सद्बुधि की कामना
कटनी ॥ जिले में 28 अगस्त से शुरू हुई पटवारियों की हड़ताल निरंतर चल रही है। क़रीब 26 दिन से चल रही इस हड़ताल का कोई भी नतीजा सरकार की तरफ से नही निकाला गया। जिले में हड़ताल कर रहे ये पटवारी, ग्रेड-पे न बढ़ने, समयमान वेतनमान न दिए जाने, खाली पदों पर भर्ती न कर अतिरिक्त काम कराने सहित अन्य मागों को लेकर हड़ताल पर है। इसी तारतम्य में पटवारियों ने क्रमिक रूप से पुर्व में तिरंगा यात्रा निकाल कर शासन तक अपनी बात पहुचाने का काम किया जिसके बाद रक्तदान का आयोजन किया परन्तु शासन द्वारा पटवारियों कों मांगों के समर्थन में कोई सार्थक पहल नही की गई जिसको लेकर 18 मीटर चुनरी यात्रा निकाल विश्राम बाबा स्थित माता काली मंदिर में चुनरी समर्पित कर सरकार की सद्बुद्धि की कामना की। मांगों कों लेकर पटवारियों व सरकार में ठन गई है। न तो सरकार मनाने के लिए सामने आ रही है और न ही पटवारी हड़ताल से वापस लौट रहे हैं। अब इसका नुकसान आम जनता उठा रही है क्योंकि पटवारियों के हड़ताल पर जाने से किसानों के ज़मीन से जुड़े काम लंबित हैं। आम आदमी परेशान हैं क्योंकि जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, स्थाई प्रमाण पत्र आदि नहीं बन पा रहे हैं।