त्योहारों में शांति और सुरक्षा सर्वोपरि-आईजी जबलपुर जोन प्रमोद वर्मा ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा को और पुख्ता बनाने दिए सख्त निर्देश
त्योहारों में शांति और सुरक्षा सर्वोपरि-आईजी जबलपुर जोन प्रमोद वर्मा ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा को और पुख्ता बनाने दिए सख्त निर्देश।
कटनी। आगामी नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के शांतिपूर्ण और सकुशल आयोजन को लेकर जबलपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा शनिवार को कटनी पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
आईजी श्री वर्मा ने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, धार्मिक आयोजनों और शोभायात्राओं में भीड़ प्रबंधन, संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी तथा यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह, अप्रिय घटना या कानून-व्यवस्था संबंधी चुनौती पर तत्काल संज्ञान लेकर प्रभावी और परिणामोन्मुख कार्यवाही की जाए। बैठक के बाद श्री वर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम, डायल-112 रिस्पॉन्स सिस्टम और वायरलेस संचार व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आधुनिक तकनीकी संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर सुरक्षा को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस-जन सहयोग को प्राथमिकता देने पर बल देते हुए कहा कि विश्वास और सहभागिता का माहौल बनाकर ही बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया सहित जिले के राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।
