पालतू जानवर के विवाद पर बदल गया शांतिपूर्ण माहौल शोर मचाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी घर पर पथराव तक पहुंच गया विवाद, पुलिस कर रही मामले की जांच

पालतू जानवर के विवाद पर बदल गया शांतिपूर्ण माहौल
शोर मचाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी घर पर पथराव तक पहुंच गया विवाद, पुलिस कर रही मामले की जांच
कटनी।। रंगनाथ थाना में बुधवार की रात महज कुछ ही पलों में शांतिपूर्ण माहौल बदल गया। एक कुत्ते को मकान के सामने से भगाने की बात पर विवाद देर रात सुलग गया। कुछ लोगों के द्वारा गली में कुत्ते के विवाद पर शोर मचाने को लेकर कहासुनी शुरू हुई और विवाद घर पर पथराव तक पहुंच गया जिसका एक वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हों रहा हैं।पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले को जांच मे लिया हैं। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगनाथ नगर थाना अंतर्गत भठ्ठा मोहल्ला कच्छी का बाड़ा निवासी 52 वर्षीय सुरेन्द्र प्रताप मौर्य पिता स्वर्गीय सत्यनारायण मौर्य ने पुलिस को दी गईं शिकायत मे बताया हैं कि छाया निषाद, टिल्लू निषाद, गुड्डू निषाद, गोलू निषाद सहित अन्य लोग, अनावश्यक गाली गलौज कर घर पर पथराव कर रहें थे। पुलिस ने पीडि़त का मुलाहजा कराते हुए न्यायालय जाने की सलाह दी है। सुरेन्द्र मौर्य का आरोप है कि आरोपियों के द्धारा मकान के सामने से कुत्ता भगाने की बात पर विवाद करते हुए न केवल उसके साथ मारपीट की गई बल्कि घर पर पथराव भी किया गया। इसके बावजूद पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन का ध्यान आकर्षित कराते हुए आरोपियों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब पुलिस को जांच के नतीजे का इंतजार है।