सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी करनें वाले 7 दुकानदारों पर किया गया जुर्माना।
सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी करनें वाले 7 दुकानदारों पर किया गया जुर्माना।
कटनी ! नगर की सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के मापदण्डों के अनुरूप नगर के सार्वजनिक स्थलों को साफ एवं स्वच्छ रखनें के प्रयास निरंतर ही निगम प्रशासन द्वारा किये जा रहे है। नगर में स्वच्छता बनी रहे इस हेतु नागरिकों से अपनें घरों एवं दुकानों में दो डस्टबिन रखकर निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में रखनें व निगम के कचरा वाहन में ही डस्टबिन का कचरा देनें हेतु जागरूक किया जा रहा है। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री एम.एल.निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः नगर की सुदृण सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक संजय कावडे, वार्ड दरोगा राजेश कुंडे एवं भरत गौर द्वारा जोन क्रमांक 01 बस स्टेण्ड परिसर के अंदर 7 दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानो मे डस्टबिन न रखनें एवं दुकानों का कचरा सार्वजनिक स्थलों में फेककर गंदगी फैैलाते पाये जानें पर 700 रूपये के जुर्मानें की कार्यवाही की जाकर सार्वजनिक स्थलों में कचरा न डालनें एवं दुकानों में डस्टबिन रखनें की सख्त हिदायत दी गई।