उपार्जित धान के विलंबित ट्रांसपोर्टेशन पर दो परिवहनकर्ताओं पर लगाई करीब 70 लाख रूपए की पेनाल्टी
उपार्जित धान के विलंबित ट्रांसपोर्टेशन पर दो परिवहनकर्ताओं पर लगाई करीब 70 लाख रूपए की पेनाल्टी
कटनी!! मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड, जिला कार्यालय, कटनी मप्र शासन का उपक्रम में मेसर्स जय श्री राम ट्रांसपोर्ट अनुबंधित परिवहनकर्ता उपार्जन सेक्टर कटनी को उपार्जित धान की विलंभित मात्रा पर पेनाल्टी अध्यारोपित
कर कार्यालय का नोटिस पत्र क्रमांक/धान उपार्जन /2023-24/1255 दिनांक 04.01.24
एवं कार्यालय का नोटिस क्रमांक/ धान उपार्जन /2023-24/ 1319 दिनांक 10.01.24 प्रेसित किया गया जिसमे उल्लेख किया गया कि कार्पोरेशन के उपार्जित धान परिवहन हेतु अनुबंधित परिवहनकर्ता है दिनांक 01.12.23 से धान उपार्जन कार्य प्रारंभ होने के पश्चात उपार्जित धान का परिवहन संतोषप्रद नहीं होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी एवं संदर्भित पत्र कमांक 1 द्वारा आपको अधिक से अधिक ट्रक लगाकर परिवहन तीव्र गति से करने के निर्देश दिये गये थे। इसके पश्चात पुनः दिनांक 10.01.24 को कलेक्टर द्वारा की गयी समीक्षा में उपार्जित मात्रा से कम परिवहन के लिए पुनः अप्रसन्नता व्यक्त की एवं पेनाल्टी अधिरोपित करने के निर्देश दिये । तदानुसार संदर्भित पत्र कमांक 2 से 3 दिवस में समीतिवार लंबित मात्रा की सूची उपलब्ध कराते हुये तीव्र गति से उठाव करने के निर्देश दिये थे परन्तु इसके पश्चात भी समयावधि में आदेशित दिनांक से 3 दिवस के पश्चात भी परिवहन कार्य पूर्ण नहीं किया गया इसके कारण पेनाल्टी अधिरोपण अनिवार्य हो जाता है।
अतः खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-25 परिवहन निविदा दस्तावेज की कंडिका 22 से 23 के अन्तर्गत निहित प्रावधानों के तहत परिवहन आदेश अनुसार परिवहन न करने के कारण संलग्न विवरण के अनुसार रूपये 27,74,526 की पेनाल्टी अध्यारोपित की जाती है एवं भविष्य में परिवहन आदेशानुसार समयावधि में परिवहन न होने की स्थिति में आगे भी पेनाल्टी अधिरोपित की जाती रहेगी। जय श्री राम टुन्सपोर्ट कटनी सेक्टर समिति स्तर के द्वारा उपार्जन केंद्र कुआ 59142120, 59142157 घरवारा,59142155 स्लीमनावाद, 59142164 बरही (बाकल),59142116 तेवरी,59142181 अमरगढ़,59142158 केवलारी,59142159 पथराडी पिपरिया,59142160 बाकल,59142161 खमतरा बाकल,59142162 सिहुडी,59142163 कूडा,59142165 मसंघा,59142108 राठी
,59142109 मुहास, 59142112 बकलेहटा
, 59142113 गुरजीकली, 59142122 चौदनखेडा
, 59142123 सलैया (पटोरी), 59142124 इमलिया धान उपार्जन केंदो में सूची उपलब्ध कराते हुये तीव्र गति से उठाव करने के निर्देश दिये थे परन्तु इसके पश्चात भी समयावधि में परिवहन न होने की स्थिति में मेसर्स जय श्री राम ट्रांसपोर्ट अनुबंधित परिवहनकर्ता उपार्जन सेक्टर कटनी को रूपये 27,74,526 की पेनाल्टी अध्यारोपित की गई!
इसी प्रकार से मेसर्स जीआरसी ट्रांसपोर्ट सर्विस,
अनुबंधित परिवहनकर्ता उपार्जन सेक्टर सलीमनावाद को उपार्जित धान की विलंभित मात्रा पर पेनाल्टी अध्यारोपित कर कार्यालय का नोटिस कमांक/धान उपार्जन /2023-24/1256 दिनांक 04.01.24 और नोटिस कमांक / धान उपार्जन /2023-24/1320 दिनांक 10.01.24 के अंतर्गत
धान उपार्जन कार्य प्रारंभ होने के पश्चात उपार्जित धान का परिवहन संतोषप्रद नहीं होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी एवं संदर्भित पत्र कमांक 1 द्वारा परिवहन तीव्र गति से करने के निर्देश दिये गये थे। इसके पश्चात पुनः दिनांक 10.01.24 को कलेक्टर द्वारा की गयी समीक्षा में उपार्जित मात्रा से कम परिवहन के लिए पुनः अप्रसन्नता व्यक्त की एवं पेनाल्टी अधिरोपित करने के निर्देश दिये । जिसके तहत मेसर्स जीआरसी ट्रांसपोर्ट सर्विस,अनुबंधित परिवहनकर्ता उपार्जन सेक्टर सलीमनावाद को रूपये 42,70,909 की पेनाल्टी अध्यारोपित की गईं! उक्त परिवहनकर्ता कों समिति 59142172 पिपरियाकला, 59142171 नन्हवारा (सेझा),
59142145 काठी,59142173 बगैहा,59142125 मडेरा,59142126 खम्हा, 59142127 ढीमरखेडा,
59142128 पोडीकला ,59142129 सिलौड़ी 59142130 कचनारी, 59142131 झिन्ना पिपरिया
,59142132 मुरवारी,59142134 भजिया, 59142143 करेली, 59142166 खमतरा कटरिया
,59142167 दशरमन,59142168 देवरीमंगेला
,59142169 उमरियापान 59142170 कछारगांव
59142174 विजयराघवगढ़, 59142175 सैलया कोंहारी, 59142176 कारीतलाई, 59142178 सिंनगोड़ी ,59142180टोला,59142182 खमतरा केन्द्र 02 59142183, राधा स्व सहा हदरहटा के लिए जी.आर.सी. स्लीमनावाद सेक्टर कों दिया गया था जिसके तहत दोनों परिवहनकर्ताओं पर करीब 70 लाख रूपए की पेनाल्टी लगाई गईं!