टेक्स चोरी करवाई पर लगी 3 लाख 47 हजार 362 रुपए रुपए की पैनाल्टी, गलत जीएसटी नंबर से भेजा रहा था माल, जाँच जारी
टेक्स चोरी करवाई पर लगी 3 लाख 47 हजार 362 रुपए रुपए की पैनाल्टी, गलत जीएसटी नंबर से भेजा रहा था माल, जाँच जारी
कटनी॥ जीएसटी टीम ने टेक्स चोरी के संदेह पर एक कन्टेनर और ट्रक को रोककर जाँच पड़ताल के लिए कुठला थाने मे खड़ा कर करवाई की जिसमें जाँच मे पाया गया कि
ट्रकों में बिना पक्के बिल-बिल्टी के परचून सहित इलेक्ट्रिक सामग्री दिल्ली से शहडोल व अंबिकापुर भेजी जा रही है। छह दिनों तक चली जाँच पड़ताल के बाद पाया गया कि गलत जीएसटी नंबर आदि से माल भेजा जा रहा था। ट्रक क्रमांक एचआर 55 एफ 4812 की जाँच मे टीम ने 3 लाख 47 हजार 362 रुपए का जुर्माना लगाया है। वही ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीसी 2456 वाहन की जांच जारी है। जाँच करवाई के दौरान राज्य कर अधिकारी संजय गौटिया, निरीक्षक विवेक सिंह, अमरपाल सिंह व जॉनी जैकब के साथ टीम की उपस्थिति रही ।