लोगों ने पुलिस के बचाव और राहत कार्यों की सराहना सांसद हिमाद्री सिंह के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान पुलिस के कार्यों की कि खुलकर प्रशंसा
लोगों ने पुलिस के बचाव और राहत कार्यों की सराहना
सांसद हिमाद्री सिंह के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान पुलिस के कार्यों की कि खुलकर प्रशंसा
कटनी।। शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह द्वारा थाना उमरिया पान एवं ढीमरखेड़ा अंतर्गत बाढ़ प्रभावित ग्रामों घुघरी, पिपरिया शुक्ल, थिर्री, पौड़ी खुर्द का दौरा किया गया और बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत कैंप में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लोगों के हाल-चाल पूछे। इस दौरान बाढ़ प्रभावित एवं स्थानीय लोगों ने पुलिस के कार्यों की खुलकर प्रशंसा सांसद से की। स्थानीय लोगों ने कहा पुलिस ने दिन रात मेहनत करके लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उनकी जान की रक्षा की। उल्लेखनीय है कि कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में निवासरत ग्रामीण जनों को सुरक्षित जल भराव वाले क्षेत्र से निकालकर राहत शिविरों में भेजने हेतु अत्यंत संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन में तथा एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के नेतृत्व में बचाव एवं राहत कार्य हेतु टीम बनाई थी जिसमें थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा शाहिद खान एवं उमरिया पान सिद्धार्थ राय को शामिल किया गया था। 22 जुलाई 2024 से पूरी टीम लगातार 24 घंटे राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाकर उनकी आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर की जा रही है।