सांप-सीढी बैनर के माध्यम से किया जा रहा लोगों को जागरुक

जिला जेल में टीवी एवं एचआईव्ही शिविर का हुआ आयोजन
(अजय जैसवाल) -9340172915
शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम. एस. सागर के निर्देशन में टीबी हारेगा-देश जीतेगा अभियान के तहत जन जागृति में सांप-सीढी बैनर के माध्यम से खेल खिलाकर विशेष जागरूकता एवं जानकारी दी गई। एसीएफ के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम सिंहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचगांव टीबी कैंप एवं स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। एनआरसी सिंहपुर में टीबी संभावित बच्चो की स्क्रीनिंग की गई एवं एक्स-रे हेतु चिन्हित रोगियों का डायग्नोस्टिक वैन के द्वारा एक्स-रे किया गया। शनिवार को जिला जेल में शिविर लगाकर टीवी, एचआईव्ही एवं डायबिटीज की जांच की गई तथा मरीजो को उचित परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया।