तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे लोग

(सुनील यादव) – 9981248863
कटनी।प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की चुस्ती के लिए कलेक्टर लगातार ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रहे हैं। लगता ऐसा है कि निचले स्तर के अधिकारी व कर्मचारी कोई बड़ी कार्रवाई होते देखना चाहते हैं। यही वजह है कि राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सिर्फ अपने काम में लापरवाही कर रहे हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों सुस्ती का एक जीता जागता उदाहरण स्लीमनाबाद तहसील है। इस तहसील को बने लगभग तीन वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। लेकिन यहां नियमित तहसीलदार की नियुक्ति नहीं की गई। सिर्फ बाबुओं के भरोसे स्लीमनाबाद का तहसील कार्यालय चल रहा है। आम जनता काम के लिए अधिकारियों का रास्ता देखते हैं लेकिन घंटों इंतजार के बाद पता चलता है कि तहसीलदार साहब शहर से नहीं आ रहे है। कल आकर देख लेना। इस स्थिति में स्लीमनाबाद को तहसील बनाने का मकसद ही धता साबित हो रहा है। अब तो क्षेत्रीय लोग भी नामांतरण, सीमांकन और बंटवारा फौती उठाव से जैसे काम नहीं होने पर इसी तरह की बातें करने लगे हैं। कार्यालय में जाने पर अक्सर लोग ऐसे ही शिकायत करते देखे जाते हैं कि साहब तो कार्यालय में मिलते ही नहीं है।