दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम @ शहडोल रीवा मार्ग पर लगा जाम
(अनिल तिवारी)
शहडोल। अभी तो कुछ देर पहले शहडोल से रीवा मार्ग पर बीती रात हुई दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है चक्का जाम की सूचना के मिलने के बाद सुहागपुर थाने की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है गौरतलब है कि बीते 1 महीने के दौरान शहडोल रीवा मार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं बीते दिनों ही दो पहिया वाहन सवार दंपत्ति दुर्घटना का शिकार हुए थे जिसमें महिला की मौत हो गई थी वहीं बीते सप्ताह नफीस ट्रेवल्स की बस भी यहां पलट गई थी लगातार सड़क जर्जर होने के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं बीती शाम दो लोगों की मौत मामले पर पिछले 2 घंटों से शहडोल रीवा मार्ग पर लंबा जाम लगा है केवल सोहागपुर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। इसकी खबर जिले के आला अधिकारियों को भी है लंबा जाम लगे होने के कारण लोगों को काफी दिक्कत एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मौके पर भारी संख्या पर भीड़ इकट्ठा है। अभी तक परिजनों से बात करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस का कोई अधिकारी भी मौके पर नहीं पहुंचा है परिजनों में काफी आक्रोश है। कल देर शाम सड़क दुर्घटना में मां और पुत्र की मौके पर मौत हो गई थी जिसके बाद से परिजन आक्रोशित हो गए थे और आज सुबह 8:00 बजे से शहडोल रीवा मार्ग पर जाम लगा दिया है। कोनी तिराहे के पहले यह जाम लगा हुआ है। अभी तक ना ही पुलिस का कोई वरिष्ठ अधिकारी नाही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचा है। परिजनों की मांग है कि वाहन को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए आश्वासन देने के लिए भी ना प्रशासनिक अधिकारी ना ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचा है।