नाली और गड्ढों से दूषित पानी पीने को विवश शहडोल के लोग , फैली पीलिया की बीमारी

0

आधुनिकता के इस दौर में जहां लोग चांद में घर बनाने जा रहे , तो वही दूसरी ओर विकसित भारत एमपी के शहडोल जिले में लोग नाली का पानी पीने को मजबूर है । आलम ये है कि दूषित पानी शहर नगर में पीलिया बीमारी ने पैर पसार लिया है। ताजा मामला शहडोल जिले के धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र से सामने आया है , जहां वार्ड के लोग नाली का पानी पीने को विवश है।

धनपुरी नगरपालिका के वार्ड नं 8 पुरानी अमराडंडी के लोग गड्ढे में भरे पानी और नाली का पानी पीने को विवश है। सुचारू रूप से पानी सप्लाई नहीं होने से वार्ड के लोगो नाली में लगे टूटे नल से पानी लेना पड़ रहा , लोग नाली में घुसकर पानी भरते है और उसी से अपना निस्तार करते है। इतना ही नहीं गंदगी के बीच गढ़ी भरे पानी में पाइप लगा कर पानी भर रहे , यह कोई एक दिन का काम नहीं है । वार्ड वासियों को रोजाना सुबह होते ही नाली और गड्ढे का पानी पीना पड़ रहा है। जिसका सीधा असर नगर के लोगो के स्वास्थ्य पर पड़ रहा ,जिससे बड़ी संख्या में लोग पीलिया से ग्रसित हो रहे है।

वही इस पूरे मामले में धनपुरी नगरपालिका के जिम्मेदारो का कहना है वो सार्वजनिक नल है जिसे लोग बार बार तोड़ देते है। अब उसे नाली में टूटे नल को सुधरवा कर सुरक्षित जगह लगवाया जाएगा,

आय के मामले में अपनी अलग पहचान बनाने वाली शहडोल संभाग की धनपुरी नगर पालिका में पैसा की कोई कमी नहीं है। नागरे विकास के गंगा बह रही है लेकिन पानी सप्लाई सुचारू रूप से नहीं होने के चलते लोगों नाली में लगे नल का और गड्ढे से पानी भरकर पीने को मजबूर है। जिसका सीधे लोगो के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा , बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि समय रहते लोगों को इस बड़ी समस्या से नगरपालिका आके जिम्मेदार छुटकारा दिला पाते है या फिर उन्हें इंतजार है किसी बड़ी घटना का …

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed