लोकोन्मुखी योजनाओं को मिली गति, जनहित के कार्य भी काफी

0

सांसद की सक्रियता ने दिलाई संसदीय क्षेत्र को उपलब्धियां

शहडोल। पूरे संसदीय क्षेत्र में पांच वर्षों से विकास गतिमान है। जनहित के कार्य अविरत चल रहे हैं। सांसद हिमाद्री सिंह ने जनता के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह करते हुए क्षेत्र में लोकोन्मुखी कार्यों और योजनाओं को क्रियान्वित करने में अहम भूमिका निभाई है। यदि उनके कार्यों को टटोला जाए तो एक लम्बी सूची तैयार हो जाएगी। माना जाता है कि सांसद हिमाद्री सिंह अपने संकल्पों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील रहीं हैं। उन्होने संभाग के हर क्षेत्र को अपनी नजर में रखा है। उनके कराए गए कार्यों पर दृष्टिपात करने से विकास की जानकारी मिलती है।

पुलिया निर्माण व प्रकाश व्यवस्था

सांसद विकास निधि से मानपुर एवं बांधवगढ़ क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर सोलर लाईट की स्थापना कार्य किया गया है। जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुबरा, कतिरा, चंदेला, मसियारी, बरहा, शहडोल मिठौरी, अमरहा, पोड़ी, ढोलर, हर्राटोला, बरमनिया, पलसऊ, भुरसी, कर्री, चंदेला, चुहिरी, बरकोड़ा, भानपुर, सिंहपुर, जैतपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत नगर पालिका धनपुरी, साखी, भठिया, नगर पंचायत बुढ़ार, धुम्माडोल, रसमोहनी, नेमुहा, जमुनिहा, जैतपुर, बोदिला, टेंघा, कोटा, गोडिनबूड़ा, अरझुला, धनौरा, देवगवां नवीन, जमुई, जुगवारी, झगरहा, बमुरा क्षेत्र में पुलिया निर्माण का कार्य। इसके अलावा वॉटर टैंकर क्षमता 5000 लीटर वॉटर स्प्रिंकलर वॉटर डिस्ट्री ट्यूशन फायर फाइटिंग सिस्टम पेट्रोल इंजन, आरसीसी पुलिया निर्माण, हेडगेवार पार्क शहडोल में जिम उपकरण, नगर पालिका धनपुरी में जिम उपकरण, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंहपुर शहडोल में जिम उपकरण (आउटडोर), सोलर लाईट उपलब्ध कराया गया।

हितग्राही मूलक योजनाओं में भूमिका

सांसद ने हितग्राहीमूलक योजनाओं को भी प्राथमिकता से लिया था। इसमें प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन का 134232 हितग्राहियों को लाभ दिलाया है। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए 116898 हितग्राही किसान लाभान्वित हुए हैं। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि स्वीकृत हितग्राही जहां 105417 हैं वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना से 84111 हितग्राही लाभ ले चुके हैं। बुढ़ार, गोहपारू, जयसिंहनगर, सोहागपुर क्षेत्र में 87 अमृत सरोवर स्वीकृत हुए एवं 1435 व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृत हुए और सामुदायिक स्वच्छता परिसर 40 की संख्या में बनाए गए हैं। पीएम आवास शहरी 7941 की संख्या में स्वीकृत हुए हैं।

रेलवे क्षेत्र का विकास

रेलवे क्षेत्र में भी काफी विकास हुआ है। इसमें वर्षों पुरानी मांग के अनुसार शहडोल से नागपुर के लिए सीधे ट्रेन सुविधा प्रदान कराई गई है। शहडोल रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है। बुढ़ार स्टेशन पर पीने के पानी का नल लगवाया गया। अमलाई में प्यूरी फायर के साथ वॉटर कूलर की व्यवस्था कराई गई है। शहडोल में ट्रेनों की वर्तमान बुकिंग स्थिति का प्रदर्शन, त्वरित जल की व्यवस्था, स्मारकीय ध्वज का प्रावधान, शौचालय की व्यवस्था, दिव्यांगों के लिए दीर्घ कालिक सुविधाओं का प्रावधान किया गया है।

अन्य जरूरी कार्यों में की पहल

सांसद के प्रयासों से 50 सीटर अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास भवन शहडोल में स्वीकृत हुआ। प्रधानमंत्री राहत कोष से क्षेत्र के लोगों को आर्थिक सहायता स्वीकृति करायी गई। सोहागपुर एसईसीएल के सीएसआर मद से जिला प्रशासन शहाडोल को कोरोना वॉयरस बीमारी से लडऩे और रोकथाम के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कराई गई। रानी तालाब बेम्हौरी का गहरीकरण एवं घाट निर्माण कराया गया। जिले के लिए अनाथ या एकल माता-पिता के बच्चों को पालन पोषण में वित्तीय सहायता, 50 बिस्तरों वाले कोविड देखभाल केन्द्र के लिए वस्तुओं की खरीदी, शहडोल-अनूपपुर में ग्राम बकहो में भगत राम तालाब पर घाट निर्माण कार्य, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल की चिकित्सा सुविधा के लिए उपकरण व अधोसंरचना संबंधी सुविधाएं प्रदान की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed